जानिए नई हुंडई Creta के सभी वैरिएंट की कीमत व पूरा EMI प्लान

हुंडई की सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV

हुंडई मोटर कंपनी एक जानी मानी और लोकप्रिय कार मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी को दुनिया भर के कार मार्किट में इनकी गाड़ियों के आकर्षक डिज़ाइन और उनमे दी गई आधुनिक टेक्नोलॉजी के लिए पसंद किया जाता है। हुंडई Creta भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा पसंद की जाने वाली कॉम्पैक्ट SUV है। ये कार अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली गाड़ियों में से एक है। Creta में आपको परफॉरमेंस, स्टाइल और आधुनिक टेक्नोलॉजी का सही मेल देखने को मिल जाता है।

स्टाइलिश आधुनिक डिज़ाइन

हुंडई Creta
हुंडई Creta

हुंडई Creta कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में बाकि सभी अन्य गाड़ियों से अलग दिखाई देती है। ये कार बोल्ड और आधुनिक एस्थेटिक के साथ आती है। इस कार में आपको बड़ी कैस्केडिंग ग्रिल भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में स्लीक LED हेडलाइट और LED डे टाइम रनिंग लाइट भी दी गई है। Creta कार के साइड प्रोफाइल की बात करे तो वह आपको स्मूथ लाइन और हाई बेल्ट लाइन देखने को मिल जाती है।

ये कार रियर से भी स्टाइलिश है क्युकी इसमें आपको आकर्षक LED टेल लाइट दी गई है जो इस कार को और भी ज्यादा स्पोर्टी बनाती है। हुंडई Creta 4330 mm लम्बी, 1790 mm चौड़ी और 1635 mm ऊँची है। ये कार 2160 mm के व्हीलबेस के साथ आती है। इस कार में आपको 190 mm की अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाती है। Creta एक ऐसी कार है जो की आरामदायक राइड देने के लिए बनाई गई है। इस कार के इंटीरियर में कंपनी ने अच्छी क्वालिटी का मटेरियल इस्तेमाल किया है।

तीन इंजन के विकल्प

हुंडई Creta
हुंडई Creta

हुंडई की Creta SUV भारत के अंदर तीन प्रकार के इंजन विकल्प में देखने को मिल जाती है। जिसमे से पहला विकल्प 1.5 लीटर के नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का है। ये इंजन 115 PS की पावर और 144 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। वही दूसरा इंजन विकल्प 1.5 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का है। ये इंजन 160 PS की पावर और 253 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। तीसरे इंजन विकल्प की बात की जाये तो ये 1.5 लीटर का डीजल इंजन है। ये इंजन 116 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

इंजन प्रकारइंजन क्षमतापावर (PS)पीक टॉर्क (Nm)
नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन1.5 लीटर115 PS144 Nm
टर्बो पेट्रोल इंजन1.5 लीटर160 PS253 Nm
डीजल इंजन1.5 लीटर116 PS250 Nm

मत्र ₹11 लाख रुपए की कीमत से शुरू

Creta के अंदर सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग, ABS, EBD, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर देखने को मिल जाते है। ये कार लेवल 2 ADAS के साथ आती है। भारत के अंदर हुंडई कंपनी ने अपनी Creta SUV को बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹11 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹20.30 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
Creta E11,00,0002,75,00017,529
Creta EX12,21,0003,05,25019,457
Creta E Diesel12,56,0003,14,00020,015
Creta S13,43,0003,35,75021,401
Creta EX Diesel13,79,0003,44,75021,975
Creta S (O)14,36,0003,59,00022,883
Creta S (O) Knight14,51,0003,62,75023,122
Creta S (O) Titan Grey Matte14,56,0003,64,00023,202
Creta S (O) Knight DT14,66,0003,66,50023,361
Creta S Diesel15,00,0003,75,00023,903
Creta SX15,30,0003,82,50024,381
Creta SX DT15,45,0003,86,25024,620
Creta S (O) iVT15,86,0003,96,50025,273
Creta S (O) Diesel15,93,0003,98,25025,385
Creta SX Tech15,98,0003,99,50025,465
Creta S (O) Knight iVT16,01,0004,00,25025,512
Creta S (O) Titan Grey Matte iVT16,06,0004,01,50025,592
Creta S (O) Knight Diesel16,08,0004,02,00025,624
Creta S (O) Titan Grey Matte Diesel16,13,0004,03,25025,704

Leave a Comment