जानिए सबसे पावरफुल Hyundai Creta N-Line की कीमत व पूरा EMI प्लान

Hyundai Creta N-Line

Hyundai क्रेटा भारत के अंदर कॉम्पैक्ट SUV मार्किट में एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय और बढ़िया विकल्प है। इस कार में आपको प्रक्टिकलिटी, कम्फर्ट और फीचर का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है। लेकिन जो लोग अपने लिए एक पावरफुल और थ्रिलिंग राइड देने वाली गाडी लेना चाहते है, उनके लिए हुंडई ने अपनी क्रेटा N लाइन को लांच किया है। एक असल में क्रेटा का ही एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड मॉडल है। आइये जानते है की क्यों हुंडई क्रेटा N लाइन है इतनी खास।

थ्रिलिंग डिज़ाइन

हुंडई क्रेटा N लाइन
हुंडई क्रेटा N लाइन

हुंडई की क्रेटा N लाइन में आपको आम क्रेटा के ज्यादा कन्वेंशनल डिज़ाइन नहीं बल्कि एक एग्रेसिव स्टान्स वाला डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको कैस्केडिंग ग्रिल दी गई है, जो की N लाइन के सिग्नेचर एलिमेंट के साथ आती है। इस कार में आपको स्पोर्टी फ्रंट बम्पर देखने को मिल जाता है, जो की इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ देखने को मिलता है । इस कार में आपको साइड प्रोफाइल में 17 इंच के N लाइन एलाय व्हील देखने को मिल जाते है, जो की लाल रंग के ब्रेक कैलिपर के साथ आते है।

इस कार के रियर में आपको नया डिफ्यूजर और ट्विन टिप एग्जॉस्ट देखने को मिल जाता है। इस कार के केबिन की बात की जाएगी, तो इसमें आपको आल ब्लैक इंटीरियर देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको लाल रंग की सिलाई इसकी सीट, स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब पे देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को स्पोर्टी लुक देती है। इसके अलावा इस कार में आपको स्टैण्डर्ड क्रेटा जैसा ही डैशबोर्ड लेआउट देखने को मिलता है।

दमदार परफॉरमेंस

हुंडई क्रेटा N लाइन
हुंडई क्रेटा N लाइन

नई क्रेटा N लाइन में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको 1.4 लीटर का टर्बो चार्ज GDI पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस कार में 158 bhp की पावर और 253 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इसके अलावा इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम और 7 स्पीड का DCT आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 18 kmpl से लेके 18.2 kmpl की माइलेज वैरिएंट अनुसार देखने को मिल जाती है।

प्रकारविशेषताएँ
इंजन1.4 लीटर टर्बो चार्ज GDI पेट्रोल
पावर158bhp
पीक टार्क253 Nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल, 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक
माइलेज18 kmpl से 18.2 kmpl

क्या होगी कीमत

हुंडई की नई क्रेटा N लाइन भारत के अंदर परफॉरमेंस ओरिएंटेड कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक बहुत ही बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है। इस कार में आपको दमदार परफॉरमेंस के साथ मॉडर्न फीचर और स्पोर्टी डिज़ाइन भी देखने को मिल जाता है । इस कार को हुंडई ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है । इस कार की कीमत भारत में मत्र ₹16.82 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹20.45 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंट (25%)EMI (महीने की)
क्रेटा N लाइन N8Rs. 16.82 लाखRs. 4.20 लाखRs. 29,367
क्रेटा N लाइन N8 टाइटन ग्रे मैटRs. 16.87 लाखRs. 4.22 लाखRs. 29,451
क्रेटा N लाइन N8 ड्यूअल टोनRs. 16.97 लाखRs. 4.24 लाखRs. 29,613
क्रेटा N लाइन N8 DCTRs. 18.32 लाखRs. 4.58 लाखRs. 31,981
क्रेटा N लाइन N8 DCT टाइटन ग्रे मैटRs. 18.37 लाखRs. 4.59 लाखRs. 32,065
क्रेटा N लाइन N8 DCT ड्यूअल टोनRs. 18.47 लाखRs. 4.62 लाखRs. 32,233
क्रेटा N लाइन N10 (टॉप मॉडल)Rs. 19.34 लाखRs. 4.84 लाखRs. 33,815
क्रेटा N लाइन N10 टाइटन ग्रे मैटRs. 19.39 लाखRs. 4.85 लाखRs. 33,899
क्रेटा N लाइन N10 ड्यूअल टोनRs. 19.49 लाखRs. 4.87 लाखRs. 34,067
क्रेटा N लाइन N10 DCTRs. 20.30 लाखRs. 5.08 लाखRs. 35,459
क्रेटा N लाइन N10 DCT टाइटन ग्रे मैटRs. 20.35 लाखRs. 5.09 लाखRs. 35,543
क्रेटा N लाइन N10 DCT ड्यूअल टोनRs. 20.45 लाखRs. 5.11 लाखRs. 35,711

यह भी देखिए: जानिए Ola S1X सीरीज के सभी वैरिएंट की कीमत व पूरा EMI प्लान

Leave a Comment