BMW का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा अब भारत में लांच, तगड़ी परफॉरमेंस के साथ 130Km रेंज

BMW की नई CE04

BMW एक जानी मानी और लीडिंग जर्मन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की अपनी लक्ज़री और परफॉरमेंस की लिए दुनिया भर में जानी जाती है। भारत के अंदर अब BMW जल्द ही अपनी नई CE04 को लांच कर सकती है। BMW CE04 भारतीय मार्किट के अंदर BMW के दवारा लिया गया एक बहुत बड़ा कदम होगा। सूत्रों के अनुसार CE04 एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की कोई मामूली इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं है, बल्कि यह असल में टेक्नोलॉजी, डिज़ाइन और सस्टेनेबिलिटी का शानदार फ्यूज़न है ।

आकर्षक डिज़ाइन

BMW
BMW CE04

BMW की नई आने वाली CE04 में आपको आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल सकता है, जो की इलेक्ट्रिक स्कूटर के एस्थेटिक को रिडिफाइन करता है। संभावना है की इस स्कूटर में आपको ट्रेडिशनल स्कूटर जैसी बॉडी देखने को नहीं मिलेगी। यह स्कूटर फुटसिटिक और मिनिमलिस्ट अपील के साथ आसकती है । इस स्कूटर में आपको शार्प लाइन और फ्लैट सरफेस देखने को मिल जायेंगे ऐसी उम्मीद की जा रही है। यह स्कूटर LED लाइटिंग एलिमेंट के साथ आ सकती है, जो की इस स्कूटर को एग्रेसिव लुक देंगे ।

इस स्कूटर में आपको अनोखा बॉडीवर्क भी देखने को मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार इस स्कूटर को प्रक्टिकलिटी और राइडर कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। इस स्कूटर में आपको स्पेसियस फूटबोर्ड देखने को मिल सकता है, जो की रिलैक्स राइडिंग पोस्चर देता है। संभावना है की इस स्कूटर में आपको बड़ी वर्टिकली ओरिएंटेड विंडशील्ड भी देखने को मिल जाएगी । इस स्कूटर में आपको 10.25 इंच की TFT डिस्प्ले भी देखने को मिल सकती है, जो की अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी है।

दमदार परफॉरमेंस

BMW की नई आने वाली CE04 में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है। इस स्कूटर आपको 31 kw की पीक पावर देखने को मिल सकती है। यह स्कूटर 120 kmph की बढ़िया टॉप स्पीड के साथ आ सकती है, जो की इसको अर्बन और सबअर्बन दोनों ही क्षेत्रों मै चलने के लिए शक्षम बनाएगी। सूत्रों के अनुसार इस स्कूटर में आपको 130 km की बढ़िया रेंज भी एक सिंगल चार्ज में देखने को मिल जाएगी। ये स्कूटर फ़ास्ट चार्जिंग केपेबिलिटी के साथ देखने को मिल सकती है ।

प्रमुख विशेषताएँविवरण
पीक पावर31 kW
टॉप स्पीड120 kmph
रेंज130 km (एक सिंगल चार्ज में)
फास्ट चार्जिंग क्षमताहाँ

क्या होगी कीमत

BMW भारत के अंदर हमेशा से ही एक प्रीमियम और लुक्सुरियस ऑटोमोबाइल ब्रांड के तौर पे देखि जाती है। BMW की नई आने वाली CE04 भी खुद को भारतीय मार्किट के अंदर प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में पोजीशन कर सकती है। इस स्कूटर में आपको इसके कॉम्पिटिटर के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम डिज़ाइन, फीचर और परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी ऐसी उम्मीद की जा रही है। इस स्कूटर की कीमत को लेके अभी तक कंपनी ने कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹13 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।

यह भी देखिए: Tata मोटर लांच करेगा अब सबसे पावरफुल व आधुनिक SUV, करेगी Creta और Seltos का खेल ख़तम

Leave a Comment