BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 145Km की IDC रेंज
भारत में आज एक से बढ़ कर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको काफी शानदार रेंज व तगड़ी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इसी के चले BGauss भी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आया जिसका नाम है RUV 350। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी बढ़िया फीचर और तगड़ी परफॉरमेंस मिलती है जो इसे एक प्रीमियम व्हीकल की रेंज में लेकर आती है। इस स्कूटर में 16-इंच के टायर मिलते हैं जो आपके लम्बे सफर में काफी कम्फर्ट देने वाले हैं। आइये जानते हैं इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल व जानते हैं क्या रहेगी इसकी ऑन-रोड कीमत।
मोटर, बैटरी, चार्जर व परफॉरमेंस
इस नए BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज मिलती है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया रहने वाली है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आती है एक 3.5 kW की पीक पावर देने वाली PMSM हब-माउंटेड मोटर जिसको पावर मिलती है एक लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर जाता है 75 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व देता है 145 किलोमीटर की IDC रेंज जो रियल वर्ल्ड में आपको 90 किलोमीटर तक मिल जाती है। केवल इतना ही नहीं कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ देती है एक पावरफुल चार्जर जो स्कूटर को मात्र 5.15 घंटों में पूरी तरह से चार्ज करने में सक्षम है।
टॉप स्पीड | 75km/h |
रेंज | 145km (IDC) |
वजन | 122 kg |
चार्जिंग टाइम | 5.15 hrs |
सीट हाइट | 785 mm |
USB चार्जिंग पोर्ट | हाँ |
जानिए आधुनिक फीचर की डिटेल
नए BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी सारे आधुनिक टेक के फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आती है एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलाय व्हील, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, LED लाइट, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, बड़ा बूट स्पेस व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फास्ट चार्जर के साथ 16-इंच के टायर भी मिलते हैं जो काफी बढ़िया कम्फर्ट देते हैं। अगर आपको एक किफायती कीमत में हाई-स्पीड व कम्फर्टेबले इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये BGauss RUV 350 आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
मिलेगा इतनी बढ़िया कीमत पर
नए BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी एडवांस व हाई-स्पीड व्हीकल है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव दे सकता है अपनी परफॉरमेंस और लम्बी रेंज के साथ। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपनी रोजाना की ज़िन्दगी में इस्तेमाल कर सकते हैं व ये आपको एक किफायती राइडिंग कॉस्ट पर बढ़िया अनुभव देगा।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुवाती कीमत है ₹1,17,697 रुपए ऑन-रोड इसके i EX वैरिएंट के लिए, EX मॉडल की कीमत रहेगी ₹1,32,994 और वहीं अगर बात करैं इसकी टॉप मॉडल की तो मैक्स आपको मिलेगा ₹1,42,376 रुपए की ऑन-रोड कीमत पर। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से आसानी से खरीद सकते हैं।