मात्र ₹95,000 की कीमत पर लांच हुई Bajaj की नई Freedom 125 CNG बाइक

Bajaj Freedom 125 CNG बाइक हुई भारत में लांच

Bajaj ऑटो भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोटिव ब्रांड में से एक है जिनके पास आज कमाल की टेक्नोलॉजी व आधुनिक व्हीकल हैं। बजाज काफी लम्बे समय से एक किफायती फ्यूल की और जा रहा था जिसके दौरान ब्रांड ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak EV को लांच किया और इसको एक बढ़िया मुकाम पर पहुंचाया। अब इस बड़े लांच के बाद कंपनी अपनी नई किफायती फ्यूल की बाइक को लांच करना चाहती थी जिसके लिए ब्रांड ने एक नई CNG फ्यूल से चलने वाली बाइक के बारे में सोचा।

काफी लम्बे रिसर्च और डेवलपमेंट के बाद बजाज ऑटो ने अपनी नई CNG बाइक Freedom 125 को आज मार्किट में उतार दिया जिसकी शुरुवाती कीमत मात्र ₹95000 एक्स-शोरूम रखी गई। ये एक स्टाइलिश, पावरफुल, व किफायती मोटरसाइकिल है। बजाज ने दुनिया में पहली बार एक CNG मोटरसाइकिल को लांच किया जिसकी अब प्रोडक्शन शुरू हो चुकी है।

कीमत

Bajaj Freedom 125 CNG Bike
Bajaj Freedom 125 CNG Bike

Bajaj Freedom 125 CNG मोटरसाइकिल का लोगों को काफी लम्बे समय से इंतज़ार था जो आज 5 जुलाई 2024 को पूरा हुआ। ये एक पावरफुल मोटरसाइकिल है जिसमे 125cc का CNG व पेट्रोल इंजन मिलेगा। इस बाइक की शुरुवाती कीमत मात्र ₹95000 रखी गई है जो ₹1,10,000 रुपए एक्स-शोरूम तक जाएगी। ये एक काफी किफायती कीमत है इस प्रकार की मोटरसाइकिल के लिए।

मोटर, पावर व माइलेज

नई Freedom 125 संग मोटरसाइकिल में आपको मिलता है एक पावरफुल 125cc हॉरिजॉन्टल माउंटेड सिंगल-सिलिंडर इंजन जो निकालता है 9.5 हार्सपावर 8000 RPM पर व देती है 9.7Nm का टार्क 6000RPM पर। ये एक काफी बढ़िया पावर है इस प्रकार की बाइक के लिए जो देती है फुल टैंक पर 330 किलोमीटर की लम्बी रेंज। इस बाइक की मोटर पेट्रोल व CNG दोनों पर चल सकती है जिसके सिलेक्शन के लिए आपको इसके हैंडल पर फ्यूल सिलेक्शन का बटन मिल जाता है।

इस बाइक के पेट्रोल टैंक की कैपेसिटी रखी गई है 2 लीटर वहीं इसके CNG टैंक के लिए भी आपको 2 किलो की कैपेसिटी मिलेगी। मोटरसाइकिल के CNG टैंक का वजन 18 किलो होगा जो राइडर की सीट के निचे दिया जायेगा। बजाज ऑटो का कहना है की ये मोटरसाइकिल 1 किलो CNG पर 102 किलोमीटर की माइलेज आसानी से दे देगी वहीं ये पेट्रोल पर 65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम होगी।

मिलेंगे सभी प्रीमियम फीचर

Bajaj Freedom 125 CNG Bike
Bajaj Freedom 125 CNG Bike

Bajaj Freedom 125 CNG मोटरसाइकिल में आपको मिलते हैं काफी सारे आधुनिक फीचर जो इसको एक प्रीमियम लुक देते हैं। बाइक में आपको सभी लाइट LED में मिलती हैं। अगर बात करें इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की तो वो आपको LCD में मिलेगा जिसमे आप अपनी बाइक के सभी अपडेट आसानी से ले सकते हैं। ये CNG बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है जो आपके सभी कामों को काफी आसान बना देता है।

Bajaj Freedom 125 CNG बाइक में आपको तीन वैरिएंट मिलते हैं एक डिस्क ब्रेक LED के साथ, एक ड्रम ब्रेक LED लाइट वाला व सबसे बेस में आपको मिलेंगे ड्रम ब्रेक हलोजन लाइट के साथ। ये एक काफी बढ़िया व किफायती कीमत और किफायती फ्यूल टाइप वाली मोटरसाइकिल है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकती है।

यह भी देखिए: Honda Activa 7G होगी जल्द लांच, मिलेगी अब इतने ख़ास फीचर के साथ

Leave a Comment