केवल ₹1.20 लाख की शुरुवाती कीमत पर लांच हुआ Bajaj का बिलकुल नया Chetak EV 35 सीरीज इ-स्कूटर

बजाज ने लांच किया नया जनरेशन चेतक EV 35 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज चेतक भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है जिसमे आपको मिलती है कमाल की परफॉरमेंस और लम्बी रेंज। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब आपको मिलेंगे ज्यादा फीचर, नई टेक्नोलॉजी व काफी सारे जरुरी बदलाव। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बजाज ऑटो ने तीन वैरिएंट में लांच किया जिनमे शामिल हैं 3501, 3502 और 3503। बजाज ने इसके दो वैरिएंट 3501 और 3502 की कीमत को रिवील कर दिया है जो है ₹1.20 और ₹1.27 लाख रुपए एक्स-शोरूम।

नए बजाज चेतक इलेक्ट्रिक के नए 35 सीरीज में आपको मिलता है एक बिलकुल नया फ्रेम जिसमे मिलेगी एक 3.5kW की पावरफुल बैटरी। कंपनी ने इसके फ्रेम को नया डिज़ाइन स्कूटर के स्पेस को बढ़ाने के लिए दिया है जिसके बाद ये ज्यादा यूटिलिटी का व्हीकल बन जायेगा। नए चेतक में आपको नई LED लाइट, नई टेल लाइट व कुछ प्रीमियम दिखने वाले ग्राफ़िक भी देखने को मिल जाते हैं। इस सबके साथ इस इ-स्कूटर की लुक पहले के मुकाबले काफी ज्यादा प्रीमियम बन चुकी है।

Bajaj Chetak 35 Series
Bajaj Chetak 35 Series

नए बजाज चेतक इलेक्ट्रिक 35 सीरीज में आपको अब एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर देखने को मिल जायेगा जिसम सबसे पहले शामिल है एक बड़ी TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसमे आपको मोबाइल कनेक्टिविटी, म्यूजिक कण्ट्रोल, जीपीएस, मैप व और भी बोहोत सी आधुनिक फीचर देखने को मिल जाएगी। साथ ही राइडर के कम्फर्ट को देखते हुए बजाज ऑटो ने इस स्कूटर में मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम दिया जो आपको काफी आरामदायक राइड देगा। नए चेतक में आगे की तरफ डिस्क व पीछे के टायर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं जो एक काफी बढ़िया कण्ट्रोल देते हैं।

इस नए बजाज चेतक 35 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब आपको मिलेगा एक 950W का क्विक चार्जर जो स्कूटर को जीरो से 80% चार्ज केवल तीन घंटों में कर देगा। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक 4000W की पावरफुल मोटर जिसकी परफॉरमेंस डिटेल अभी बजाज ऑटो ने सामने नहीं रखी हैं। ये एक काफी बढ़िया व आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जो आपके रोजाना के इस्तेमाल के लिए काफी बढ़िया होने वाला है।

Leave a Comment