Kia भारत में लांच करेगा नई 7-सीटर SUV

किआ मोटर एक जानी मानी साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है।  

यह कंपनी भारत के अंदर अपनी गाड़ियों के स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर के चलते बहुत ही पसंद की जाती है। 

भारत के अंदर ये कंपनी अब जल्द ही अपने लाइनअप को बढ़ाते हुए, एक नई कार को लांच करने वाली है।  

इस कार का नाम किआ Sportage होगा। इस कार में आपको आकर्षक डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिलेगी। 

किआ की नई आने वाली Sportage SUV में आपको बोल्ड और डायनामिक डिज़ाइन दिया जायेगा। ये कार स्पोर्टी एस्थेटिक और प्रैक्टिकल फंक्शनलिटी के अनोखे ब्लेंड के साथ आएगी।  

इस कार में आपको एग्रेसिव फ्रंट देखने को मिल जायेगा। ये कार किआ की प्रोमिनेन्ट टाइगर नोज ग्रिल के साथ आएगी। 

और जानने के लिए स्वाइप अप कीजिए 

SWIPE UP