तीन SUVs जल्द ही होंगी लांच
महिंद्रा भारत के अंदर जल्द ही एक बहुत ही बड़ा कदम उठाने वाली है। ये कंपनी भारत के अंदर जल्द ही अपनी तीन नई गाड़ियों को लांच करने वाली है। यह तीन कार महिंद्रा XUV 3XO EV, महिंद्रा थार roxx और XUV e8 है। इन तीनो ही गाड़ियों में आपको कमाल का डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर और बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी। आइये जानते है क्यों होंगी ये तीन कार भारतीय ऑटोमोबाइल के लिए तनी खास।
1. महिंद्रा XUV 3XO EV
महिंद्रा ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई XUV 3XO को लांच किया था। अपनी इस कार कोई लोगो के बिच लोकप्रिय बनते देख, महिंद्रा ने यह फैसला लिया है की यह कंपनी अब जल्द ही अपनी नई XUV 3XO EV को लांच करेगी। इस कार में आपको कॉम्पैक्ट SUV डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की अर्बन लाइफ स्टाइल और स्लीक मोडेर एस्थेटिक को दर्शायेगा।
इस कार में आपको फ्रंट में बोल्ड ग्रिल, शार्प LED हेडलैंप और एयरोडायनामिक लाइन देखने को मिल जाएँगी। इस कार में आपको स्पेसियस और टेक सव्वय इंटीरियर देखने को मिल जायेगा यह कार में कम्फर्ट और कन्वेनैंस की भी कोई कमी देखने को मिलेगी। इस कार मै आपको 34.5 Kwh की बैटरी देखने को मिल सकती है। यह बैटरी इस कार में 300 km से अधिक की रेंज एक सिंगल चार्ज में देगी। इस कार में आपको 150 kmph की टॉप स्पीड मिलने की उम्मीद है। अभी तक कंपनी ने इस गाडी के लांच और कीमत को लेकर कोई भी ऑफिसियल अपडेट नहीं दिए है लेकिन कुछ सोर्स के माध्यम से इस गाडी को काफी बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
2. महिंद्रा थार Roxx
भारतीय मार्किट में महिंद्रा की नई थार roxx एक गेम चैंजेर SUV साबित होने वाली है। इस कार में आपको थार की ऑफ रोअडिंग केपेबिलिटी और फ़मिलती ओरिएंटेड SUV की प्रक्टिकलिटी का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिलने वाला है। इस कार में आपको रुग्गड़ डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको इसके इंटीरियर में प्रक्टिकलिटी और मॉडर्न फीचर का मिले देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 4X4 ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन का विकल्प मिलने की भी उम्मीद है।
3. महिंद्रा XUV e8
महिंद्रा की नई आने वाली XUV e8 एक और नई कार है, जो की जल्द ही महिंद्रा के इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप में देखने को मिल जाएगी । यह असल में एक मिड साइज SUV होगी, जो की फ्यूचरिस्टिक एलिमेंट के साथ आएगी। इस कार में आपको स्लीक लाइन और अनोखी फ्रंट ग्रिल देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको एडवांस लाइटिंग भी देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको स्पेसियस इंटीरियर देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 400 km तक की रेंज की सिंगल चार्ज पे देखने को मिल सकती है। अभी तक कंपनी ने इस गाडी के लांच और कीमत को लेकर कोई भी ऑफिसियल अपडेट नहीं दिए है लेकिन कुछ सोर्स के माध्यम से इस गाडी को काफी बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
यह भी देखिए: Hero Xtreme 160R 4V बाइक का नया मॉडल हुआ लांच, अब मिलेगी ज्यादा माइलेज व पावर के साथ