BYD भारत में लांच करेगा अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाडी
बिल्ड योर ड्रीम (BYD) एक जानी मानी चीनी मल्टी नेशनल कारपोरेशन है। जो की व्हीकल इलेक्ट्रॉनिक और रिन्यूएबल एनर्जी पे काम करती है।
BYD की इलेक्ट्रिक व्हीकल अपने इनोवेशन और अफ्फोर्डेबिलिटी के लिए पसंद की जाती है। यह कंपनी अब भारतीय मार्किट के अंदर जल्द ही अपनी नई seagull को लांच करेगी।
BYD की नई seagull एक कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ आने वाली इलेक्ट्रिक कार है। इस कार को बिजी सिटी स्ट्रीट और तीग़ पार्किंग स्पेस में चलाने के लिए बनाया गया है।
इस कार में आपको स्पेसियस इंटीरियर देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको मॉडर्न और मिनिमलिस्ट डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा।
इस कार में आपको स्लीक लाइन और क्लीन कर्व देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प देखने को मिल जायेंगे।
नई आने वाली BYD Seagul में आपको पिंट साइज का फ्रेम देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको ऐसे कई आधुनिक फीचर देखने को मिल जायेंगे, जो की इस कार में कम्फर्ट और कन्वेनैंस को बढ़ाएंगे।