Royal Enfield Classic 350 को अब खरीदना हुआ इतना आसान, जानिए पूरी डिटेल

Royal Enfield की नई क्लासिक 350

Royal Enfield एक जानी मानी लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी असल में एक भारतीय कंपनी है, जो की दुनिया भर में अपनी रुग्गड़ और रॉ परफॉरमेंस वाली रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिलो के लिए जानी जाती है। रॉयल एनफील्ड की शुरुवात 1981 से हुई थी। इस कंपनी की बाइक को क्लासिक डिज़ाइन, रुग्गड़ परफॉरमेंस और एडवांस टेक्नोलॉजी के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 एक शानदार मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है।

इस मोटरसाइकिल में आपको नास्टैल्जिया और एडवेंचर का अनुभव होता है। इस बाइक में आपको रॉ परफॉरमेंस, रुग्गड़ व् रेट्रो लुक और बोल्ड रोड प्रजेंस देखने को मिल जाती है। अगर आप भी एक नई मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की क्लासिक डिज़ाइन के साथ आये और बढ़िया परफॉरमेंस दे। तो आपके लिए रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 350 एक बहुत ही शानदार मोटरसाइकिल हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये बाइक इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
Royal Enfield क्लासिक 350

Royal Enfield की नई क्लासिक 350 में आपको टाइम लेस्स डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको गोल हेडलैंप, क्रोम के हैंडल बार और टेअर ड्राप आकर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको स्प्लिट सीट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की राइडर और पिल्लिओन दोनों के लिए ही आरामदायक है। इस बाइक में आपको साइड पोड फेंडर देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को विंटेज चार्म देता है। इस बाइक में आपको सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 350 में आपको 349.34 cc का BS6 इंजन देखने को मिल जाता है। यह शानदार इंजन इस बाइक में 20.21 PS की पावर और 27 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इस बाइक में को ब्रेकनेक परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है । इस बाइक में आपको शानदार पावर देखने को मिल जाती है, जो की हाईवे क्रुइसिंग और सिटी ट्रैफिक के लिए पारीयप्त है। इस बाइक में आपको 35-37 Kmpl की शानदार माइलेज देखने को मिल जाती है।

प्रकाररॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
इंजन349.34 cc BS6
पावर20.21 PS
टॉर्क27 Nm
माइलेज35-37 Kmpl

किफायती कीमत

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 एक बढ़िया मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको अच्छे लुक, दमदार परफॉरमेंस और एडवांस टेक्नोलॉजी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस बाइक को रॉयल एनफील्ड ने भारत के अंदर अपनी अन्य मोटरसाइकिल जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.93 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.24 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

मॉडलडाउनपेमेंटEMI (60 महीने @ 9%)
रेडिच सीरीज सिंगल चैनल₹ 21,682₹ 4,004
सिग्नल्स सिंगल चैनल₹ 25,437₹ 4,592
हेलसन सिंगल चैनल₹ 27,192₹ 4,898
क्लासिक 350 क्रोम सिंगल चैनल₹ 30,947₹ 5,603
क्लासिक 350 स्टेल्थ ब्लैक₹ 32,702₹ 5,917
क्लासिक 350 डार्क₹ 34,457₹ 6,231

यह भी देखिए: Tata Punch अब आपको मिलेगी इतनी किफायती कीमत पर, जानिए ऑफर

Leave a Comment