Ford ग्लोबल मार्किट के अंदर सबसे ज्यादा पुरानी और सबसे ज्यादा जानी मानी ऑटोमोबाइल मेकर में से एक है। यह कंपनी का इतिहास 100 साल से भी अधिक का है। फोर्ड ने भारतीय मार्किट में अपनी शुरुवात 1995 में करी थी। जहा पे इस कंपनी ने भारत के अंदर अपनी फिगो, एस्पायर,इको स्पोर्ट, एंडेवर और फ्रीस्टाइल जैसी गाड़ियों को भारत के अंदर लांच किया है। हलाकि पिछले कुछ सालो में फोर्ड ने भारत के अंदर बहुत सारी मुश्किलों का सामना किया है।
फोर्ड एंडेवर एक जानी मनाई लोकप्रिय SUV है। यह कार टोयोटा fortuner को कड़ी तकार देती है। यह कार अब भारत के अंदर जल्द ही 2025 तक अपना कमबैक कर सकती है। नई जनरेशन एंडेवर को की ग्लोबल मार्किट में फोर्ड एवेरेस्ट के नाम से बेचीं जा रही है, वो अभी हाल ही में चेन्नई में टेस्टिंग करते हुए देखि गई है। इस बात को लेके अभी सभी इस अमेरिकन ब्रांड के फैन और औटोमबिले एंथोसिएस्ट बहुत ही ज्यादा उत्साहित हो रहे है।
आकर्ष डिज़ाइन
फोर्ड एंडेवर SUV
नई फोर्ड एंडेवर में आपको बोल्ड और मस्कुलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको बड़ी ग्रिल, LED हेडलाइट, फोग लैंप और स्किड प्लेट देखने को मिल जाएगी। इस कार के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो वह आपको फ्लारेद व्हील आर्च, रूफ रेल और 18 इंच के एलाय व्हील देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको रियर में LED टेल लाइट, स्पोइलर और क्रोम की गर्निश भी देखें को मिल जाएगी। इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ और हैंड्स फ्री टेल गेट देखने को मिल जाता है।
दमदार परफॉरमेंस
फोर्ड एंडेवर SUV
नई फोर्ड एंडेवर में आपको 2 लीटर का चार सिलिंडर वाला टर्बो चार्ज डीजल इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन इस कार में 213 PS की पावर और 500 nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस कार में आपको 10 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार में स्मूथ और क्विक शिफ्ट देगा। इस कार में आपको चार व्हील ड्राइव सिस्टम देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस कार में आपको 80 लीटर का फ्यूल टैंक और 227 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाएगी।
पैरामीटर
मान
इंजन
2 लीटर चार सिलिंडर टर्बो चार्ज डीजल
पावर
213 PS
टार्क
500 Nm
ट्रांसमिशन सिस्टम
10 स्पीड आटोमेटिक
ड्राइव सिस्टम
चार व्हील
फ्यूल टैंक
80 लीटर
ग्राउंड क्लियरेंस
227 mm
किफायती कीमत
नई फोर्ड एंडेवर अभी तक भारत के अंदर लांच नहीं हुई है। यह कार जल्द ही भारत के अंदर 2025 तक लांच कर दी जाएगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक फोर्ड कंपनी ने कोई भी जानकारी ऑफिसियल तौर से नहीं बताई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार यह कार भारत के अंदर मत्र ₹35 लाख रुपए की कीमत से शुरू हो सकती है और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹45 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।