मात्र ₹11,500 रुपए की EMI पर घर लाएँ मारुती सुजुकी Dzire – देखिए पूरी डिटेल

मारुती सुजुकी की सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान कार

मारुती सुजुकी भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी अपनी गाड़ियों की रिलायबिलिटी और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए पसंद की जाती है। भारत में मारुती सुजुकी की Dzire एक बहुत लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान कार है। इस कार में आपको स्टाइल, कम्फर्ट और परफॉरमेंस का शानदार मेल देखने को मिल जाता है। ये कार भारत के अंदर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कॉम्पैक्ट सेडान में गिनी जाती है।

  • Dzire के अंदर स्लीक LED हेडलैंप का इस्तेमाल किया गया है।
  • मारुती सुजुकी की Dzire में आपको 3995 mm की लम्बाई, 1735 mm की चौड़ाई और 1525 mm की ऊंचाई देखने को मिल जाती है।
  • इस कार ने ग्लोबल NCAP में 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग हासिल करि है।

आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

maruti suzuki dzire 2024 left front three quarter2 1

मारुती सुजुकी Dzire में आपको आधुनिक और सोफिस्टिकेटेड बॉडी देखने को मिलती है। ये कार आधुनिक एस्थेटिक के साथ आती है। इस कार में बोल्ड और प्रोमिनेन्ट ग्रिल दी गई है। ये कार अस्सेर्टिव फ्रंट प्रोफाइल के साथ आती है। Dzire के अंदर स्लीक LED हेडलैंप का इस्तेमाल किया गया है। ये LED हेडलैंप इस कार में दृश्यता को बढ़ाते है। नई जनरेशन Dzire में आपको नई आई स्विफ्ट से प्रेरित कई डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है।

मारुती सुजुकी की Dzire में आपको 3995 mm की लम्बाई, 1735 mm की चौड़ाई और 1525 mm की ऊंचाई देखने को मिल जाती है। ये कार 15 इंच के एलाय व्हील का इस्तेमाल करती है। इस कार में आपको रियर में Y अकार की LED टेल लाइट देखने को मिल जाती है। ये LED टेल लाइट क्रोम स्ट्रिप के साथ आती है। इस कार में आपको स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है जो अच्छे हेडरूम और लेगरूम के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस और अच्छी माइलेज

मारुती सुजुकी Dzire

मारुती सुजुकी की Dzire में आपको पावर और परफॉरमेंस का शानदार मेल देखने को मिल जाता है । ये कार आधुनिक Z सीरीज का इंजन इस्तेमाल करती है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। ये पावरफुल इंजन इस कार में 82 hp की पावर और 112 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। ये इंजन 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स या AMT गियरबॉक्स का विकल्प साथ लाता है। मारुती सुजुकी Dzire में आपको वैरिएंट अनुसार 24.7 Kmpl से लेके 25.71 Kmpl तक की माइलेज देखने को मिल जाती है। इसके अलावा ये कार एक CNG वैरिएंट में भी आती है। जहा आपको 70 PS की पावर और 102 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये कार 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स इस्तेमाल करती है। इस कार में आपको 33.73 km/kg की माइलेज देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार (पेट्रोल)1.2 लीटर तीन सिलिंडर Z सीरीज इंजन
पावर (पेट्रोल)82 hp
पीक टार्क (पेट्रोल)112 Nm
गियरबॉक्स विकल्प (पेट्रोल)5-स्पीड मैन्युअल या AMT
माइलेज (पेट्रोल)24.7 Kmpl से 25.71 Kmpl
इंजन प्रकार (CNG)1.2 लीटर CNG
पावर (CNG)70 PS
पीक टार्क (CNG)102 Nm
गियरबॉक्स (CNG)5-स्पीड मैन्युअल
माइलेज (CNG)33.73 km/kg

किफायती कीमत और सेफ्टी फीचर

मारुती सुजुकी की ये कॉम्पैक्ट सेडान कार भारत के अंदर नई जनरेशन वाली हौंडा एमजे, हुंडई Aura और टाटा Tigor जैसी सेडान से मुकाबला करती है। इस कार ने ग्लोबल NCAP में 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग हासिल करि है। मारुती सुजुकी ने अपनी इस कार को भारत के अंदर बहुत किफायती और आकर्षक कीमत पे लांच किया है। ये कार भारत में मत्र ₹6.79 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस कार का टॉप वैरिएंट मत्र ₹10.14 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ आता है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत(₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Dzire LXI6,79,0001,35,80011,408
Dzire VXI7,79,0001,55,80013,088
Dzire VXI AMT8,24,0001,64,80013,844
Dzire VXI CNG8,74,0001,74,80014,684
Dzire ZXI8,89,0001,77,80014,936
Dzire ZXI AMT9,34,0001,86,80015,692
Dzire ZXI Plus9,69,0001,93,80016,280
Dzire ZXI CNG9,84,0001,96,80016,532
Dzire ZXI Plus AMT10,14,0002,02,80017,036

Leave a Comment