रिवोल्ट RV1 मोटरसाइकिल को खरीदना हुआ आसान
रिवोल्ट मोटर एक जानी मानी भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी का लक्ष्य है की ये पर्सनल मोबिलिटी में क्रांति लाये। रिवोल्ट मोटर ने कुछ समय पहले भारतीय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मार्किट में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम रिवोल्ट RV1 है। ये मोटरसाइकिल असल में इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी के प्रति रिवोल्ट मोटर का कमिटमेंट दिखाती है।
- रिवोल्ट RV1 में मजबूत फ्रेम देखने को मिल जाता है।
- ये मोटरसाइकिल 250 किलोग्राम तक का पेलोड उठा सकती है।
- इस मोटरसाइकिल के अंदर 6 इंच का डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है।
आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर
रिवोल्ट की नई RV1 एक नियो रेट्रो स्टाइल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। ये मोटरसाइकिल आधुनिक होने के साथ साथ क्लासिक एस्थेटिक लाती है। इस मोटरसाइकिल को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की ये क्लासिक और आधुनिक स्टाइल दोनों ही प्रकर की पसंद वाले ग्राहकों को पसंद आये। रिवोल्ट RV1 में मजबूत फ्रेम देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल 250 किलोग्राम तक का पेलोड उठा सकती है।
इस बाइक को सिटी राइड के लिए बनाया गया है। RV1 मोटरसाइकिल के अंदर आपको ड्यूल डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते है। रिवोल्ट मोटर ने RV1 का डिज़ाइन कॉम्पैक्ट रखा है। कॉम्पैक्ट डिज़ाइन होने के कारण इस मोटरसाइकिल को अर्बन जगहों पे आराम से चलाया जा सकता है। इस मोटरसाइकिल के अंदर 6 इंच का डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। ये इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्पीड, बैटरी स्टेटस और रेंज जैसी चीज़ो की जानकारी देता है।
160 km तक की रेंज
रिवोल्ट RV1 मोटरसाइकिल भारत के अंदर एक पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक है। ये मोटरसाइकिल 2.2 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल करती है। RV1 मोटरसाइकिल के अंदर आपको 100 km की रेंज एक बार चार्ज करने पे बड़े आराम से देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल का एक वैरिएंट RV1+ में 3.24 kWh की बैटरी दी गई है। ये वैरिएंट 160 km की शानदार रेंज के साथ आता है।
विशेषताएं | RV1 | RV1+ |
---|---|---|
बैटरी क्षमता | 2.2 kWh | 3.24 kWh |
रेंज (एक बार चार्ज पर) | 100 km | 160 km |
मत्र ₹ रुपए की एक्स शोरूम कीमत
रिवोल्ट कंपनी की RV1 इस वक्त इस कंपनी के लाइनअप की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹84,990 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹99,990 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। RV1 मोटरसाइकिल ओला रोडस्टर, Ola S1X और Ampere Magnus EX जैसी मोटरसाइकिलो से मुकाबला करती है।
वैरिएंट | एक्स-शोरूम कीमत | डाउनपेमेंट (₹) | EMI (₹) |
---|---|---|---|
RV1 STD | ₹84,990 | ₹8,499 | ₹1,606 |
RV1 Plus | ₹99,990 | ₹9,999 | ₹1,890 |
यह भी देखिए: MG मोटर भारतीय मार्किट में लांच करेगा अपनी 4 नई गाड़ियां – ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट भी है शामिल