MG मोटर की आने वाली गाड़िया
MG मोटर एक ऐसी कार मैन्युफैक्चरर है जो भारतीय ग्राहकों के बिच अपनी गाड़ियों की आधुनिक टेक्नोलॉजी और फीचरो के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर MG मोटर अब अपने लाइनअप को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। ये कंपनी आने वाले साल में अपनी चार नई गाड़ियों को लांच कर सकती है। ये चारो ही गाड़ियों आधुनिक फीचर, आकर्षक डिज़ाइन और बढ़िया सेफ्टी फीचर के ब्लेंड के साथ देखने को मिल सकती है।
1. MG Cyberster
MG की Cyberster भारत के अंदर आने वाली उन गाड़ियों में से एक है जिसका इंतज़ार ग्राहक और ऑटोमोबाइल उत्साही बहुत समय से कर रहे है। ये असल में MG की एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है। इस कार में आपको 77 kWh की बैटरी देखने को मिल सकती है। ये कार कनवर्टिबल रूफ के साथ आती है। इस कार में आपको हीटिड सीट, तीन स्क्रीन वाला कॉकपिट, प्रीमियम बोस ऑडियो और आधुनिक ड्राइवर असिस्टेंस जैसे फीचर देखने को मिल सकते है। इस कार को 2025 में लांच किया जायेगा।
2. MG Mifa 9 EV
MG ने 2023 ऑटो एक्सपो के अंदर अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार को शोकेस किया था। इस कार का नाम Mifa 9 EV है। ये कार अब आने वाले भारत मोबिलिटी शो में डेब्यू कर सकती है। इस कार का कमर्शियल लांच मार्च 2025 में होगा। ये कार ₹65 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे लांच करि जाएगी। इस कार को यही भारत के अंदर अस्सेम्ब्ल किया जा सकता है। इस कार को लेके ये सारी जानकारी सूत्रों दवारा बताई गई है।
3. MG Astor फेसलिफ्ट
MG Astor जो भारत के अंदर MG मोटर कंपनी की सबसे लोकप्रिय गाड़ियों में से एक है। इस कार को अब ये कंपनी जल्द ही नया फेसलिफ्ट अवतार देने वाली है। सूत्रों दवारा बताया गया है की नई फेसलिफ्ट MG Astor में पहले से भी अधिक एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये कार कनेक्टेड DRL और स्लीक LED हेडलाइट के साथ आएगी। इस कार में आपको 12.3 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दी जा सकती है।
यह भी देखिए: भारतीय बाजार में 1 लाख से कम में आने वाली सबसे दमदार Bajaj Pulsar बाइक, जानिए कीमत और माइलेज
4. MG Gloster फेसलिफ्ट
2025 के अंदर MG मोटर अपनी फ्लैगशिप SUV को भी नया फेसलिफ्ट अवतार दे सकती है। इस नई Gloster फेसलिफ्ट को लेके बताया जा रहा है की इस कार में आपको स्प्लिट हेडलैंप लेआउट देखने को मिल सकता है। ये कार बड़ी सेंट्रल टच स्क्रीन के साथ आ सकती है। सूत्रों दवारा बताया गया है की MG Gloster फेसलिफ्ट में परफॉरमेंस और चेसी के अंदर कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। ये कार ADAS लेवल 2 सेफ्टी के साथ आएगी।
यह भी देखिए: नई Tata Harrier EV में आपको मिआगि तगड़ी परफॉरमेंस व AWD ऑप्शन – क्या हो सकती है लांच डेट व कीमत?