हीरो मोटोकॉर्प की सबसे लोकप्रिय कम्यूटर मोटरसाइकिल
हीरो मोटोकॉर्प की Splendor Plus XTEC मोटरसाइकिल भारत के अंदर एक लोकप्रिय कम्यूटर मोटरसाइकिल है। ये मोटरसाइकिल अपनी अच्छी माइलेज, रिलाएबल परफॉरमेंस और स्टाइलिश कम्यूटर डिज़ाइन के लिए जानी जाती है। हीरो मोटोकॉर्प एक भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। Splendor मोटरसाइकिल हीरो मोटोकॉर्प के लिए हमेशा से ही उनकी सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल सीरीज रही है। चलिए जानते है की क्यों है Splendor Plus XTEC भारत के अंदर इतनी खास।
- हीरो Splendor Plus XTEC में 97.2 cc का इंजन दिया गया है।
- ये मोटरसील स्लीक प्रोफाइल के साथ आती है।
- Splendor Plus XTEC का डिज़ाइन LED हेडलैंप और DRLS के चलते और भी ज्यादा आकर्षक लगता है।
आकर्षक स्लीक डिज़ाइन और फीचर
हीरो Splendor Plus XTEC मोटरसाइकिल में आपको क्लासिक एस्थेटिक और आधुनिक डिज़ाइन के बिच का अच्छा संतुलन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल स्प्लेंडर सीरीज की अन्य मोटरसाइकिल जैसी ही बॉडी अपने साथ लाती है। हलाकि XTEC वैरिएंट में आपको कई कंटेम्पररी डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है जो इस मोटरसाइकिल को अलग और आकर्षक बनाते है। ये मोटरसील स्लीक प्रोफाइल के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको इंटीग्रेटेड बॉडी गरपाहिक देखने को मिल जाता है।
Splendor Plus XTEC का डिज़ाइन LED हेडलैंप और DRLS के चलते और भी ज्यादा आकर्षक लगता है। ये LED लाइटिंग इस मोटरसाइकिल की दर्शयता को भी बढ़ाती है। Splendor Plus XTEC में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल को आरामदायक राइड देने के लिए बनाया गया है। इस बाइक में आपको सिंगल पीस सीट देखने को मिल जाती है।
70 kmpl की माइलेज और अच्छी परफॉरमेंस
हीरो Splendor Plus XTEC में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। जिस सेगमेंट में ये मोटरसाइकिल आती है उस सेगमेंट के हिसाब से इसमें अच्छी रिलाएबल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। हीरो Splendor Plus XTEC में 97.2 cc का इंजन दिया गया है। ये इंजन इस मोटरसाइकिल में 8.02 PS की पावर और 8.05 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा ये मोटरसाइकिल 70 kmpl की अच्छी माइलेज के साथ आती है।
फीचर | विवरण |
---|---|
इंजन क्षमता | 97.2 cc |
पावर | 8.02 PS |
पीक टार्क | 8.05 Nm |
माइलेज | 70 kmpl |
मत्र ₹79,911 रुपए की एक्स शोरूम कीमत
हीरो Splendor Plus XTEC भारत के अंदर 110 cc के कम्यूटर मोटरसाइकिल में एक बढ़िया विकल्प है। ये मोटरसाइकिल रिलाएबल है। इसको मेन्टेन करना भी आसान है और साथ ही ये मोटरसाइकिल अच्छी माइलेज भी देती है। हीरो कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। Splendor Plus XTEC के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹79,911 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹83,461 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
वेरिएंट | एक्स शोरूम कीमत | डाउनपेमेंट | EMI |
---|---|---|---|
Splendor Plus XTEC Drum | ₹92,549 | ₹20,000 | ₹1,943 |
Splendor Plus XTEC 2.0 | ₹98,967 | ₹20,000 | ₹2,067 |
Splendor Plus XTEC Disc | ₹96,458 | ₹20,000 | ₹2,014 |
यह भी देखिए: जानिए क्या थी 1986 में Royal Enfield Bullet 350 मोटरसाइकिल की कीमत – बिल देख चौंक जाएंगे आप