1986 में आपकी पसंदीदा रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 मोटरसाइकिल मिलती थी केवल ₹18,700 रुपए की कीमत पर
रॉयल एनफील्ड भारत की सबसे पसंदीदा मोटरसाइकिल ब्रांड में से एक है जो अपनी क्लासिक और पावरफुल बाइक के लिए मशहूर हैं। रॉयल एनफील्ड के सबसे पुराने मॉडल में से एक है बुलेट 350 जिसको आज भी बोहोत पसंद किया जाता है। इस बाइक की आज मार्किट में कीमत है ₹1,73,562 रुपए एक्स-शोरूम जो जाती है ₹2,15,801 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत तक। कुछ समय पहले रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का बिल वायरल हुआ और ये कोई सामान्य बिल नहीं था बल्कि ये था 1986 से रॉयल एनफील्ड 350 का बिल।
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक के इस बिल से हमे पता चला की सं 1986 में आपकी पसंदीदा मोटरसीकल ₹18,700 रुपए की ऑन-रोड कीमत पर मिलती था जिसको अगर आज की ऑन-रोड कीमत से मिलाया जाये तो आज 2024 में ये बाइक आपको ₹2,45,613 रुपए की ऑन-रोड कीमत पर मिलेगी इसके टॉप मॉडल के लिए। आज ये बिल 37 साल और 11 महीने पुराण हो चूका है व इस समय में इस बाइक की कीमत काफी बड़े नंबर से बढ़ी है। इतने समय से रॉयल एनफील्ड ने अपनी बुलेट 350 के डिज़ाइन को कुछ ख़ास नहीं बदला व एक रॉयल अवतार को बनाये रखा।
बुलेट 350 में आज आपको वैसी ही तगड़ी परफॉरमेंस और बढ़िया डिज़ाइन के कारण रुतबा मिलता है जो इस बाइक की शान को बढ़ाये हुए है। रॉयल एनफील्ड कंपनी की मोटरसाइकिल हमेशा से ही अपनी रुग्गड़ परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की बुलेट 350 में पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है।
ये मोटरसाइकिल 349 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल करती है। इस पावरफुल इंजन के कारण रॉयल एनफील्ड बुलेट में 20.4 पस की पावर 6100 rpm पे और 27 Nm का पीक टार्क 4000 rpm पे देखने को मिल जाता है। छी परफॉरमेंस के साथ साथ इस मोटरसाइकिल में 37 किलोमीटर प्रतिलीटर की बढ़िया माइलेज भी दी गई है। अगर बात करें आज की बुलेट 350 की टॉप स्पीड की तो ये बाइक बढ़ी आसानी से 120 से 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाती है। रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 एक शानदार क्लासिक लुक वाली मोटरसाइकिल है जो आज भी आपको एक कमाल का अनुभव दे सकती है।
यह भी देखिए: इतनी सस्ती कीमत पर मिलेगी Bajaj की बिलकुल नई Freedom 125 CNG बाइक