अब इतनी सस्ती कीमत पर मिलेगी TVS की पावरफुल Apache RR310 – देगी सुपरबाइक का मज़ा

TVS की सबसे पावरफुल बाइक अपाचे RR310 बाइक में मिलेगा प्रीमियम डिज़ाइन और कमाल की परफॉरमेंस

TVS मोटर भारत की एक प्रीमियम ऑटोमोटिव ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक के दो पहिया वाहन मिल जाते हैं। ब्रांड ने सभी प्रकार के लोगो व जरुरत के हिसाब से व्हीकल को डिज़ाइन किया है जो काफी बढ़िया परफॉरमेंस और रिलाएबल इंजन के साथ आते हैं। ब्रांड की सबसे पावरफुल बाइक में से एक है अपाचे RR310 जिसमे आपको स्पोर्ट्स बाइक का डिज़ाइन और तगड़ी पावर मिलती है। इस बाइक को टक्कर देती है बजाज की पल्सर RS200 और यामाहा R15 V2। ये एक प्रीमियम बाइक है जो आपके रोजाना की राइड को कम्फर्टेबल व फास्ट बना देगी।

परफॉरमेंस व माइलेज

TVS Apache RR310
TVS Apache RR310

नई TVS अपाचे RR 310 स्पोर्ट्स बाइक में आपको न केवल बढ़िया डिज़ाइन और कम्फर्ट देखने को मिल जाता है। बल्कि ये बाइक अपने साथ दमदार परफॉरमेंस भी लेके आती है। इस बाइक में आपको 312.2cc का सिंगल सिलिंडर चार स्ट्रोक वाला लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। ये पावरफुल इंजन Apache RR 310 में 34bhp की पावर 9700 rpm पे और 27.3 Nm का पीक टार्क 7700 rpm पे पैदा करता है।

इसके अलावा इस बाइक में 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है और वो भी एक कमाल की अक्सेलरेशन के साथ। वही इसकी फ्यूल एफिशिएंसी की बात करे तो इसमें आपको 33.1 किलोमीटर प्रतिलीटर की बढ़िया माइलेज भी दी गई है। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की बाइक के लिए।

मिलेंगे आधुनिक टेक के फीचर व प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी

TVS की ये अपाचे RR310 बाइक अर्बन कम्यूट और लम्बे हाईवे के सफर दोनों के लिए एक अच्छा विकल्प है। इस बाइक में आपको 810 mm की सीट हाइट देखने को मिल जाती है। साथ ही ये बाइक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। ये इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ के जरिये स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है। TVS Apache RR 310 में आपको हलक आठ स्पोक वाला एलाय व्हील भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में जो चासी दी गई है वो इस बाइक में स्टेबिलिटी और अगिलिटी लाती है। इसके अलावा ये बाइक चार राइडिंग मोड : अर्बन, रेन, स्पोर्ट और ट्रैक के साथ आती है।

नई Apache RR 310 में आपको एस्थेटिक और फंक्शनलिटी का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। ये स्पोर्टबाइक फुल फायरिंग डिज़ाइन के साथ आती है । इस बाइक में आपको स्लीक लाइन और एग्रेसिव स्टाइलिंग देखने को मिल जाती है। ये स्लीक लाइन Apache RR 310 में एयरोडायनामिक एफिशिएंसी लाती है। TVS मोटर की ये बाइक ड्यूल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ आती है। ये हेडलैंप न केवल विजिबिलिटी को बढ़ाएंगे बल्कि इस बाइक को मॉडर्न टच भी देते है।

मिलेगी इतनी किफायती कीमत पर

नई अपाचे RR 310 भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में 300 cc सेगमेंट के अंदर सबसे बढ़िए फायरिंग मोटरसाइकिल में से एक है। इस बाइक में आपको स्टाइल, फीचर और परफॉरमेंस में कही भी कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। TVS मोटर ने अपनी इस शानदार मोटरसाइकिल को भारत के अंदर बहुत कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है।

TVS Apache RR 310 की कीमत भारत में मत्र ₹2.72 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। अगर बात करें इस बाइक की ऑन-रोड कीमत की तो ये आपको मिलेगी ₹3,16,19 रुपए की कीमत पर। आप इस बाइक को किस्तों पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको केवल ₹40,000 रुपए की डाउन पेमेंट देनी होगी व इसके बाद आपको केवल ₹6,444 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 5 सालों तक।

यह भी देखिए: सबसे पहले जानिए नई Honda Amaze गाडी के सभी वैरिएंट की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

Leave a Comment