सबसे पहले जानिए नई Honda Amaze गाडी के सभी वैरिएंट की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

Honda Amaze में मिलेंगे ADAS जैसे आधुनिक फीचर और एक पावरफुल रिफाइन इंजन

हौंडा एक जानी मानी जापानीज ऑटोमोटिव ब्रांड है जिन्होंने हल ही में अपनी बिलकुल नई फेसलिफ्ट एमजे लांच की। इस गाडी के डिज़ाइन को ब्रांड ने आगे से हौंडा की SUV Elevate जैसा और पीछे से हौंडा सिटी जैसा बनाया। नई हौंडा एमजे में आपको मिलती है काफी बढ़िया परफॉरमेंस और एक अच्छी माइलेज जो इस गाडी को काफी शानदार बनाती है।

जापानीज ब्रांड ने इस नए फेसलिफ्ट मॉडल में एमजे में ADAS जैसे आधुनिक फीचर और एक रिफाइन इंजन दिया जो इसे एक शानदार कॉम्पैक्ट सेडान बनाता है। नई हौंडा एमजे का मुकाबला हल ही में लांच हुई मारुती सुजुकी डिजायर, हुंडई औरा और टाटा टैगोर के साथ है। आइये जानते हैं इस गाडी की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगा इसका EMI प्लान

मिलेगा पावरफुल इंजन एक बढ़िया माइलेज के साथ

Honda Amaze
Honda Amaze

नई Honda Amaze में इस कंपनी ने 1.२-लीटर का 4-सिलिंडर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो गाडी को बढ़िया परफॉरमेंस के साथ एक स्मूथ ड्राइविंग एक्सपेरिएंस देता है। ये पावरफुल इंजन इस एमजे में 90 PS की पावर और 110 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल या CVT गियरबॉक्स का विकल्प भी देखने को मिल जाता है।

मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ये कार 18.65 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज और CVT गियरबॉक्स के साथ 19.46 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देती है। ये एक काफी बढ़िया माइलेज है इतनी पावरफुल व रिलाएबल कॉम्पैक्ट सेडान के लिए। लेकिन अगर बात करें मारुती सुजुकी डिजायर की तो वो 25 किलोमीटर प्रतिलीटर से अधिक माइलेज देती है अपने 3-सिलिंडर इंजन के साथ व साथ में 81bhp की पावर।

इंजन1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
पावर90 PS
टार्क110 Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल / CVT
मैन्युअल गियरबॉक्स माइलेज18.65 km/l
CVT गियरबॉक्स माइलेज19.46 km/l

आधुनिक फीचर और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ मिलेगी नई अमेज़

Honda Amaze
Honda Amaze

Honda Amaze में आपको स्लीक एस्थेटिक देखने को मिल जाता है जो की फंक्शनल एलिमेंट के साथ आता है। ये कार पहले से भी ज्यादा एग्रेसिव स्टान्स के साथ आती है। इसमें आपको पहले से भी बड़ी ग्रिल और शार्प हेडलैंप देखने को मिल जाते है। हौंडा की नई Amaze में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए है। ये कार डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आती है। इस कार में आपको डायनामिक करैक्टर लाइन भी देखने को मिल जाती है।

नई हौंडा एमजे में इस बार सबसे बड़ा फीचर है ADAS जो इस गाडी की सेफ्टी को काफी शानदार बना देता है व साथ में 360-डिग्री कैमरा इसे काफी प्रीमियम व लक्ज़री फील देता है। हौंडा की नई Amaze में अब दो टोन वाला डैशबोर्ड लेआउट देखने को मिल जाता है जो की विसुआलय अपील और एर्गोनॉमिक साथ लाता है। इस कार में आपको 8″ की फ्लोटिंग टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर देखने को मिल जाते है। नई Amaze के अंदर 7″ का सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है। ये काफी आधुनिक फीचर हैं इस प्रकार की गाडी के लिए।

जानिए कीमत व EMI प्लान की डिटेल

वैरिएंटकीमत (ऑन-रोड)डाउन पेमेंटकिस्तइंटरेस्टटेन्योर
V 1.2 पैट्रॉल MT₹9.14 लाख₹1,93,618₹15,2958.9%5 साल
VX 1.2 पैट्रॉल MT₹10.39 लाख₹2,20,353₹17,3998.9%5 साल
V 1.2 पैट्रॉल CVT₹10.50 लाख₹2,22,511₹17,5908.9%5 साल
ZX 1.2 पैट्रॉल MT₹11.06 लाख₹2,33,300₹18,5468.9%5 साल
VX 1.2 पैट्रॉल CVT₹11.40 लाख₹2,39,773₹19,1208.9%5 साल
ZX 1.2 पैट्रॉल CVT₹12.51 लाख₹2,70,091₹20,8418.9%5 साल
Honda Amaze EMI Plan

यह भी देखिए: नई मारुती सुजुकी डिजायर मिलेगी आपको इतनी किफायती ऑन-रोड कीमत व आसान EMI पर

Leave a Comment