Yakuza Karishma है भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाडी – जानिए फीचर, पावर व कीमत?

यकूजा करिश्मा है एक तीन सीट वाली इलेक्ट्रिक गाडी जिसमे मिलेगी 50 से 80Km की रेंज

अभी के समय में भारत में एक से बढ़ कर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल मौजूद है व काफी साड़ी नई नई इलेक्ट्रिक ब्रांड अपने व्हीकल को लांच कर रही हैं। भारत की एक इ-व्हीकल कंपनी यकूजा ने अपनी तीन सीट वाली इलेक्ट्रिक गाडी को लांच किया जिसमे आपको बढ़िया फीचर व अच्छी रेंज देखने को मिलती है। इस गाडी में काफी सारे आधुनिक फीचर जैसे की ड्राइविंग रेंज, सनरूफ, रिवर्स मोड, एयर कंडीशनर, व पावर विंडो जैसे फीचर भी दिए गए हैं। कंपनी ने इस गाडी की कीमत को काफी किफायती रखा व एक छोटी रकम में एक बढ़िया अनुभव देने की कोशिश की। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक गाडी की पूरी जानकारी।

मोटर, बैटरी व चार्जर

Yakuza Karishma Electric Car
Yakuza Karishma Electric Car

ये एक काफी छोटी इलेक्ट्रिक कार है जिसमे आपको केवल तीन लोगों की सीटिंग कैपेसिटी देखने को मिलती है। साथ ही लांच के दौरान इस ब्रांड के ओनर ने बताया की इस इ-कार को चलने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन की जरुरत भी नहीं पड़ेगी क्यूंकि केवल 25 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार होने के कारण आपको इसकी रजिस्ट्रेशन की आवशकता नहीं पड़ेगी।

यकूजा करिश्मा इलेक्ट्रिक गाडी में आती है एक 1250W की इलेक्ट्रिक मोटर जिसपर कंपनी एक साल की वारंटी भी देती है। इस मोटर को पावर मिलती है गाडी की 60V 45Ah बैटरी पैक के साथ जिसके साथ आपको मिलता है एक टाइप 2 चार्जर। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक देती है 50 से 80 किलोमीटर की रेंज को की केवल शहर में चलने लायक है। इसके टाइप 2 चार्जर के साथ आप यकूजा करिशम को 7 घंटों में पूरी तरह से चार्ज कर पाएंगे।

यकूजा देती है काफी सारे बढ़िया फीचर

इस नई यकूजा करिशम इलेक्ट्रिक गाडी में आपको मिलती है एक ठीक ठाक परफॉरमेंस व काफी कम टॉप स्पीड। लेकिन ब्रांड ने इस इलेक्ट्रिक कार में काफी सारे बढ़िया व आधुनिक फीचर दिए जो इसके लुक व डिज़ाइन को थोड़ा बेहतर बनाते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको मिलती है एक नॉमिनल डिस्प्ले, सनरूफ, LED लाइट, एलाय व्हील, ड्राइविंग मोड, कीलेस एंट्री, पावर विंडो, पार्किंग सेंसर, डे टाइम रनिंग लाइट, तीन सीट, पावर ब्रेक, मोबाइल चार्जर व कुछ और नॉमिनल फीचर। ये एक बोहोत छोटी तीन सीट वाली इलेक्ट्रिक कार है जो कम परफॉरमेंस और काफी कम रेंज के साथ आती है।

क्या होगी इस इ-कार की कीमत?

यकूजा करिश्मा इलेक्ट्रिक गाडी में आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है जिसकी कीमत का भी कंपनी ने कुछ पक्का अनुमान नहीं दिया है। इस गाडी की कीमत की हमे उम्मीद है एक लाख से दो लाख रुपए एक्स-शोरूम। आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से इस गाडी की ज्यादा जानकारी ले सकते हैं व इन्क्वारी करने पर आपको इसकी कीमत का सही अनुमान मिलेगा व हो सकता है आपको इसपर डिस्काउंट भी मिले। कंपनी ने इस गाडी की कीमत को लेकर अपनी वेबसाइट पर कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है जिसके कारण हम इसकी कीमत का दावा नहीं कर सकते।

यह भी देखिए: जानिए सबकी पसंदीदा Kawasaki Ninja ZX 10R सुपर बाइक की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

Leave a Comment