अब इतनी सस्ती कीमत पर मिलेगी नई Tata Punch EV, देगी 421Km की लम्बी रेंज

टाटा पंच इलेक्ट्रिक में आपको मिलते हैं दो बैटरी ऑप्शन व 421km की लम्बी रेंज

टाटा मोटर भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास हैचबैक, सेडान से लेकर SUV तक सभी सेगमेंट इलेक्ट्रिक में मौजूद हैं। टाटा ने कुछ समय पहले अपनी बिलकुल नई माइक्रो इलेक्ट्रिक SUV को लांच किया जिसका नाम है पंच इलेक्ट्रिक। इस नई Punch EV गाडी में आपको मिलते हैं दो बैटरी ऑप्शन व हाई-परफॉरमेंस मोटर। नई टाटा पंच इलेक्ट्रिक के लांच के बाद लोगों ने इस गाडी को काफी पसंद किया व इसकी बढ़िया सेल देखने को मिली। कम कीमत में प्रीमियम फीचर व हाई परफॉरमेंस होने के कारण आज Punch EV एक पसंदीदा गाडी बन चुकी है।

हाई-स्पीड मोटर व लम्बी रेंज वाली बैटरी पैक

टाटा Punch EV
Tata Punch Electric SUV

नई टाटा पंच इलेक्ट्रिक एक शानदार व लक्ज़री इलेक्ट्रिक गाडी है जिसमे आपको मिलते हैं दो बैटरी ऑप्शन जिनमे एक है 25kW व दूसरा 35kW बैटरी ऑप्शन। पंच इलेक्ट्रिक की इन बैटरी की मदत से ये गाडी देती है 315 किलोमीटर व 421 किलोमीटर की लम्बी रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। इस नई पंच EV इलेक्ट्रिक गाडी में एक पावरफुल मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो इसको 120 से 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देने में मदत करती है और वो भी एक बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ।

टाटा पंच इलेक्ट्रिक की ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक SUV के लिए। टाटा मोटर इसके साथ आपको एक फास्ट चार्जर देती है जो गाडी को मात्र 5 से 7 घंटों में पूरा चार्ज कर देती है। Punch EV 50kW तक का DC फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है जिसको साथ ये 10% से 80% तक चार्ज मात्र 56 मिनट में कर देती है। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक माइक्रो SUV है जो आपको एक कमाल का अनुभव देगी। अगर आपको एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए प्रीमियम व सस्ती इलेक्ट्रिक गाडी की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती है।

मिलते हैं आधुनिक टेक के प्रीमियम फीचर

टाटा पंच इलेक्ट्रिक गाडी में आपको मिलते हैं शानदार फीचर व हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी जो इसको एक प्रीमियम व्हीकल बनाते हैं। इस गाडी में आपको मिलती हैं डिजिटल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, एलाय व्हील, LED लाइट, ABS ब्रेक EBD के साथ, हिल होल्ड, एयर बैग, पार्किंग सेंसर व कैमरा, फास्ट चार्जर व और भी बोहोत से एडवांस टेक के फीचर। ये एक लक्ज़री व स्मार्ट इलेक्ट्रिक गाडी है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया रहने वाली है। इस गाडी में आपको प्रीमियम रोड प्रेजेंस और हाई-परफॉरमेंस मिलती है जो आपको एक कमाल का अनुभव देगी

जानिए क्या रहेगी कीमत व पूरा EMI प्लान

नई टाटा मोटर पंच इलेक्ट्रिक एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है जो शहर व लम्बे रास्तों में काफी बढ़िया एक्सपेरिएंस देती है। ये गाडी 19 वैरिएंट में उपलब्ध है। इस गाडी के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत है ₹12.53 लाख रुपए जो जाती है ₹17.70 लाख रुपए तक इसके टॉप मॉडल के लिए। आप इस गाडी के बेस मॉडल को मात्र ₹3 लाख रुपए की डाउन पेमेंट भर कर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको केवल ₹15,827 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 7 साल तक। ये एक काफी बढ़िया डील है इस इलेक्ट्रिक SUV के लिए जो आपके रोजाना के कामों में काफी किफायती और लक्ज़री रहने वाली है।

यह भी देखिए: कम बजट में है लम्बी रेंज वाले स्कूटर की तलाश? Ola ने इतनी कम कीमत पर उतारा 194km रेंज वाला स्कूटर

Leave a Comment