अब नई Toyota Innova Crysta आपको मिल सकती है बढ़िया EMI प्लान पर – जानिए सभी वैरिएंट का प्लान

टोयोटा की Innova Crysta है सबसे बढ़िया फैमिली कार

भारत के अंदर जब भी सबसे ज्यादा रिलाएबल गाड़ियों की बात आती है तब टोयोटा कंपनी की गाड़ियों को हमेशा याद किया जाता है। टोयोटा एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज कार मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनियों में से एक है। इस कार कंपनी की Innova Crysta एक बहुत ही लोकप्रिय MUV है। ये कार अपने आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचरो के लिए बहुत पसंद की जाती है। नई टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा में रिलाएबल इंजन और बढ़िया पावर मिल जाती है जिसके कारण इसे देश में काफी पसंद किया जाता है। आइये जानते हैं सबसे लोकप्रिय MPV की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगा इसका EMI प्लान।

आकर्षक डिज़ाइन नौर फीचर

टोयोटा Innova Crysta
टोयोटा Innova Crysta

टोयोटा Innova Crysta में आपको आधुनिक एस्थेटिक और फंक्शनल यूटिलिटी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। ये कार बोल्ड ग्रिल के साथ आती है। इस ग्रिल में आपको क्रोम के एक्सेंट देखने को मिल जाते है। ये कार स्कूलपतेड़ लाइन और पावरफुल स्टान्स के साथ आती है जो इस कार को सड़क के कमांडिंग प्रजेंस देती है। टोयोटा की ये कार नए फ्रंट बम्पर के साथ आती है। इस कार के अंदर डायमंड कट एलाय व्हील का इस्तेमाल भी किया गया है।

टोयोटा कंपनी ने अपनी नई Innova Crysta को पैसेंजर कम्फर्ट ध्यान में रखते हुए बनाया है। इस कार में आपको स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है। ये कार हाई क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल करती है। इस कार में आपको 7 सीटर और 8 सीटर कॉन्फ़िगरेशन दोनों ही देखने को मिल जाते है। ये कार 4735 mm की लम्बाई, 1830 mm की चौड़ाई और 1795 mm की ऊंचाई के साथ आती है। इस कार में आपको 2750 mm का व्हीलबेस भी देखने को मिल जाता है।

  • टोयोटा Innova Crysta भारत के अंदर 7 और 8 सीटर के लेआउट में आती है।
  • इस कार में आपको पांच मोनोटोन रंग के विकल्प देखने को मिल जाते है।
  • ये कार 8 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देती है।

11.33 kmpl की अच्छी माइलेज और परफॉरमेंस

toyota innova crysta left front three quarter0
टोयोटा Innova Crysta

टोयोटा की Innova Crysta एक पावरफुल MUV है। इस कार में आपको तगड़ी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये कार 2.4 लीटर का डीजल इंजन इस्तेमाल करती है। इस कार में आपको 150 PS की पावर और 343 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये कार 5 स्पीड के मैन्युअल गियरबॉक्स के ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आती है। इस कार में आपको 9 kmpl से लेके 11.33 kmpl तक की माइलेज देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन2.4 लीटर डीजल इंजन
पावर150 PS
पीक टार्क343 Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल
माइलेज9 kmpl से 11.33 kmpl

क्या है कीमत ?

Innova Crysta भारत के अंदर किआ Carens, टोयोटा इन्नोवा ह्यक्रोस और मारुती की इन्विक्टो से मुकाबला करती है। इस कार में आपको 7 एयर बैग, VSC और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल जाते है। ये कार फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर के साथ आती है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹19.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹26.55 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
Innova Crysta 2.4 GX 7Str₹19,99,000₹4,00,000₹40,353
Innova Crysta 2.4 GX 8Str₹19,99,000₹4,00,000₹40,353
Innova Crysta 2.4 GX Plus 7Str₹21,49,000₹4,50,000₹44,165
Innova Crysta 2.4 GX Plus 8Str₹21,54,000₹4,50,000₹44,264
Innova Crysta 2.4 VX 7Str₹24,89,000₹5,50,000₹51,446
Innova Crysta 2.4 VX 8Str₹24,94,000₹5,50,000₹51,545
Innova Crysta 2.4 Zx 7Str₹26,55,000₹6,00,000₹55,319

यह भी देखिए: अब नई Tata Harrier के बेस मॉडल को खरीदना हुआ इतना किफायती – जानिए पूरा EMI प्लान

Leave a Comment