अब इंतज़ार होगा ख़तम! भारत में जल्द लांच होंगी Toyota और Kia की बिलकुल नई गाड़ियां

किआ और टोयोटा कंपनी की ये गाड़िया होंगी इसी महीने लांच

साल 2024 का ये आखरी महीना ऑटोमोबाइल उत्साहियों के लिए बहुत खास होने वाला है। इस महीने भारतीय कार मार्किट में दो नई गाड़िया लांच होती देखने को मिल सकती है। इन दो गाड़िया का नाम किया Syros और टोयोटा Camry है। किआ की Syros एक कॉम्पैक्ट SUV होगी जो की 19 दिसंबर को लांच की जाएगी। वही टोयोटा कंपनी की Camry एक प्रीमियम सेडान कार है। ये कार 11 दिसंबर को लांच करि जाएगी। चलिए जानते है की क्यों होंगी ये कार भारत में इतनी खास।

1. किआ Syros

किआ Syros
किआ Syros

किआ कंपनी जल्द ही अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV को भारत के अंदर लांच करने वाली है। इस कंपनी SUV को Syros नाम दिया गया है। ये कार बोक्सी डिज़ाइन के साथ देखने को मिलने वाली है। Syros के अंदर फ्लैट रूफ और अपराइट रियर देखने को मिल सकता है जिसके चलते इस कार में आपको अच्छी केबिन स्पेस दी जाएगी। ये कार किआ की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV EV9 से और Carnival SUV से प्रेरित होगी।

इस कार में आपको अनोखी विंडो लाइन दी जाएगी। Syros बॉडी रंग के B पिलर के साथ आएगी जो की स्कोडा Yeti की याद दिलाते है। इस कार में आपको पांच सीटर कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिल जायेगा। ये कार बढ़िया केबिन स्पेस के साथ आएगी। Syros के अंदर आपको ADAS और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर भी देखने को मिल सकते है। शुरू में किआ मोटर अपनी इस कार को केवल पेट्रोल इंजन के साथ लांच कर सकती है। बाद में इस कार के इलेक्ट्रिक वैरिएंट की आने की उम्मीद भी की जा रही है।

2. टोयोटा Camry

टोयोटा Carmy
टोयोटा Camry

टोयोटा कंपनी की नई Camry भारत के अंदर जल्द ही लांच कर दी जाएगी। इस कार की कीमत क्या होगी इसका पता 11 दिसंबर 2024 को चल जायेगा। ये कार आकर्षक डिज़ाइन के साथ आएगी। इस कार में आपको Lexus से प्रेरित फ्रंट और कॉम्पैक्ट LED हेडलाइट देखने को मिल सकती है। इस कार को लेके उम्मीद की जा रही है की इसमें आपको अब C आकार की टेल लाइट देखने को मिल जाएगी। ये कार ड्यूल डिजिटल स्क्रीन के साथ आ सकती है। जहा आपको 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है।

ऐसी उम्मीद की जा रही है की ये कार JBL के प्रीमियम साउंड सिस्टम के साथ आएगी। इस कार में आपको हेड अप डिस्प्ले और डिजिटल चाबी जैसे फीचर भी दिए जा सकते है। सूत्रों की माने तो इस कार में 2.5 लीटर का चार सिलिंडर वाला इंजन दिया जायेगा। ये इंजन दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा। ये इलेक्ट्रिक मोटर मिलके इस कार में 227 hp की पावर पैदा करेगी। इस कार में आपको eCVT गियरबॉक्स भी देखने को मिल जायेगा। ये कार 25 kmpl की शानदार फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आसकती है।

यह भी देखिए: 48.62km/l की बढ़िया माइलेज के साथ मिलेगा Yamaha का सबसे पावरफुल स्कूटर

Leave a Comment