यामाहा की सबसे लोकप्रिय 155 cc स्कूटर
यामाहा मोटर कंपनी एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी अपनी टू व्हीलरो की अच्छी परफॉरमेंस और स्पोर्टी डिज़ाइन के लिए पसंद की जाती है। इस कंपनी की एक स्कूटर इस वक्त भारतीय ग्राहकों के मध्य बहुत चर्चा में है। यामाहा की इस स्कूटर का नाम यामाहा Aerox 155 है। ये स्कूटर स्पोर्टी होने के साथ साथ प्रैक्टिकल भी है। इस स्कूटर में आपको अच्छी परफॉरमेंस और आधुनिक फीचर का अच्छा मेल देखने को मिल जाता है।
- यामाहा Aerox 155 में आपको 155 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है।
- ये स्कूटर 230 mm की डिस्क फ्रंट में और 130 mM का ड्रम रियर में इस्तेमाल करती है।
- इस स्कूटर में 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
स्पोर्टी डिज़ाइन और आकर्षक फीचर
यामाहा की Aerox 155 में आपको स्ट्राइकिंग और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर स्पोर्टी बॉडी और एयरोडायनामिक लाइन के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको मस्कुलर स्टान्स भी देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर स्टेप्पेड सीट डिज़ाइन के साथ आती है। ये डिज़ाइन सीट को न केवल स्पोर्टी दिखाता है बल्कि रीडरों को आरामदायक राइड का अनुभव भी कराता है।
ये स्कूटर ड्यूल LED हेडलैंप के साथ आती है। इस स्कूटर के अंदर आपको अनोखी LED लाइट देखने को मिल जाती है । यामाहा Aerox 1980 mm लम्बी और 700 mm चौड़ी है। इस स्कूटर में आपको 1350 mm का व्हील बेस देखने को मिल जाता है। इसके अलावा ये स्कूटर 790 mm की सीट हाइट के साथ आती है। यामाहा की Aerox 155 में 145 mm की अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाती है।
48.62 kmpl की शानदार रेंज
यामाहा कंपनी की Aerox 155 में पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये स्कूटर 155 cc का पावरफुल इंजन इस्तेमाल करती है। इस स्कूटर में आपको 15 PS की पावर और 13.9 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा यामाहा कंपनी की ये स्कूटर 48.62 kmpl की शानदार माइलेज के साथ आती है। इस स्कूटर का कर्ब वजन भी 126 किलोग्राम का है जो इसकी हैंडलिंग को और बेहतर बनाता है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन | 155 cc पावरफुल इंजन |
पावर | 15 PS |
टार्क | 13.9 Nm |
माइलेज | 48.62 kmpl |
कर्ब वजन | 126 किलोग्राम |
मत्र ₹1.48 लाख रुपए एक्स शोरूम से शरू
यामाहा Aerox 155 भारत के अंदर Aprilia कंपनी की SXR 160 और Vespa VXL 150 जैसी स्कूटर से मुकाबला करती है। इस स्कूटर को यामाहा कंपनी ने भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। Aerox 155 के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1.48 लाख रुपए एक्स शोरूम से शरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.51 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
यह भी देखिए: रॉयल एनफील्ड Classic 350 को खरीदना हुआ आसान, जानिए कीमत और नए EMI प्लान