रॉयल एनफील्ड Classic 350 को खरीदना हुआ आसान, जानिए कीमत और नए EMI प्लान

रॉयल एनफील्ड की Classic 350 मोटरसाइकिल, जानिए फीचर

रॉयल एनफील्ड की Classic 350 मोटरसाइकिल भारत के अंदर मोटरसाइकिल मार्किट में सबसे आइकोनिक मोटरसाइकिलो में से एक में गिनी जाती है। ये बाइक अपने विंटेज एस्थेटिक और आधुनिक इंजीनियरिंग के चलते सभी ग्राहकों के बिच बहुत पसंद की जाती है। ये मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा रिलाएबल, स्टाइलिश और आरामदायक मोटरसाइकिलो में से एक है। चलिए जानते है की क्यों है ये मोटरसाइकिल इतनी खास।

रेट्रो डिज़ाइन और आकर्षक फीचर

Classic 350
Classic 350

रॉयल एनफील्ड की Classic 350 में आपको विंटेज स्टाइल से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल टेअरडॉर्प आकार के फ्यूल टैंक के साथ आती है। रॉयल एनफील्ड Classic 350 में आपको classic हेडलैंप भी दिया गया है। ये मोटरसाइकिल रेट्रो एस्थेटिक के साथ आती है। इस बाइक में आपको क्रोम के एक्सेंट देखने को मिल जाते है। Classic 350 में हाई क्वालिटी पेंट का इस्तेमाल किया गया है।

ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में आती है। इस बाइक को कम्फर्ट के लिए बनाया गया है। Classic 350 805 mm की सीट हाइट के साथ आती है। इस बाइक में आपको अपराइट राइडिंग पोस्चर देखने को मिल जाता है। रॉयल एनफील्ड की ये मोटरसाइकिल फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक अब्सॉरबेर के साथ आती है। इस बाइक में आपको एस्थेटिक अपील और एर्गोनॉमिक डिज़ाइन का अच्छा ब्लेंड देखने को मिल जाता है।

  • रॉयल एनफील्ड की Classic 350 में आपको गोल हेडलैंप देखने को मिल जाता है।
  • ये मोटरसाइकिल टेअरड्राप आकार के फ्यूल टैंक के साथ आती है।
  • इस मोटरसाइकिल 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

पावरफुल परफॉरमेंस और 41.55 kmpl की माइलेज

Classic 350
Classic 350

रॉयल एनफील्ड की Classic 350 मोटरसाइकिल 349 cc का पावरफुल एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल करती है। ये पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 20.21 PS की पावर 6100 rpm पे और 27 Nm का पीक टार्क 4000 rpm पे पैदा करता है। ये मोटरसाइकिल को खास तौर से अर्बन कम्यूटिंग और टूरिंग के लिए बनाया गया है। ये मोटरसाइकिल 120 Kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है । इस बाइक में आपको 41.55 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार349 cc एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन
पावर20.21 PS @ 6100 rpm
टार्क27 Nm @ 4000 rpm
टॉप स्पीड120 Kmph
माइलेज41.55 kmpl

मत्र ₹1,93,080 एक्स शोरूम की कीमत से शुरू

रॉयल एनफील्ड की Classic 350 मोटरसाइकिल भारत के अंदर Jawa 350 से मुकाबला करती है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर बहुत किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत में मत्र ₹1,93,080 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2,24,755 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Classic 350 Redditch1,93,08038,6164,065
Classic 350 Heritage1,99,50039,9004,151
Classic 350 Halcyon2,02,09440,4194,185
Classic 350 Heritage Premium2,04,00040,8004,212
Classic 350 Signals2,13,85242,7704,351
Classic 350 Dark2,20,99144,1984,434
Classic 350 Chrome2,24,75544,9514,472

Leave a Comment