यामाहा R15 V4 बाइक में मिलेगी 18.4 PS की पावर और बढ़िया माइलेज, जानिए कीमत व EMI प्लान

यामाहा की सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल

यामाहा एक जानी मानी जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की R15 मोटरसाइकिल भारतीय मोटरसाइकिल उत्साहियों के मध्य शुरू से ही बहुत चर्चा में है। इस समय R15 का जो V4 मॉडल मार्किट में सबसे नया है। R15 V4 न केवल भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट बल्कि दुनिया भर में सभी बाइक मार्किट में लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको पावरफुल परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक टेक्नोलॉजी का मेल देखने को मिल जाता है।

LED हेडलाइट और LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

यामाहा R15 V4
यामाहा R15 V4

नई यामाहा R15 V4 में आपको एग्रेसिव और स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल यामाहा कंपनी की सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिलो से प्रेरित एस्थेटिक के साथ आती है। इस बाइक में आपको शार्प लाइन और बोल्ड बॉडी दी गई है। ये बाइक फूल फायरिंग के साथ आती है जिसके चलते इसमें आपको अच्छी एयरोडायनामिक प्रोफाइल देखने को मिल जाती है। यामाहा R15 V4 के फ्रंट में सिंगल LED प्रोजेक्टर हेडलाइट दी गई है।

ये मोटरसाइकिल रेस प्रेरित सीट डिज़ाइन के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में यामाहा कंपनी ने क्लिप ऑन हैंडलबार का प्रयोग किया है। ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर कई आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। यामाहा कंपनी ने अपनी इस बाइक में स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ साथ टेक्नोलॉजी का भी पूरा ध्यान रखा है। ये बाइक LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आती है। ये इंस्ट्रूमेंट कंसोल स्पीड, माइलेज, फ्यूल लेवल, ट्रिप जैसी सभी जरुरी जानकारियों को दिखाता है।

51 km/l की शानदार माइलेज

यामाहा R15 V4
यामाहा R15 V4

यामाहा की R15 V4 पावरफुल परफॉरमेंस देने के लिए 155 cc का इंजन इस्तेमाल करती है। ये दमदार इंजन R15 V4 में 18.4 PS की पावर और 14.2 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। साथ ही ये मोटरसाइकिल मत्र 13.25 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। R15 V4 में 51 किलोमीटर प्रति लीटर की अच्छी माइलेज भी बड़े आराम से देखने को मिल जाती है, ये माइलेज हमने टेस्ट नहीं की है लेकिन बाइक वाले वेबसाइट के अनुसार इस बाइक की माइलेज दी गई है। इस बाइक का कर्ब वजन 141 किलोग्राम रखा गया है जिसके कारण इस बाइक को ट्रैफिक में चला पाना सरल हो जाता है।

विशेषताजानकारी
इंजन क्षमता155 cc
पावर18.4 PS
पीक टार्क14.2 Nm
0-100 kmph समय13.25 सेकंड
माइलेज55.20 kmpl
कर्ब वजन141 किलोग्राम

कीमत मत्र ₹1.83 लाख रुपए की कीमत से शरू

यामाहा R15 V4 इस वक्त 150cc स्पोर्ट मोटरसाइकिल सेगमेंट में भारत के अंदर सबसे बढ़िया मोटरसाइकिलो में से एक है। ये बाइक परफॉरमेंस, डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी का सही मेल साथ लाती है। भारतीय मार्किट में इस वक्त ये बाइक KTM की RC125 जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है। यामाहा ने अपनी R15 V4 को भारत में बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत मत्र ₹1.83 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.08 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (25%) (₹)EMI (₹)
Yamaha R15 V4 Metallic Red₹1,82,600₹45,650₹3,456
Yamaha R15 V4 Dark Knight₹1,83,600₹45,900₹3,472
Yamaha R15 V4 Racing Blue, Intensity White, And Vivid Magenta₹1,87,600₹46,900₹3,548
Yamaha R15 V4 M Metallic Grey₹1,98,300₹49,575₹3,748
Yamaha R15 V4 M MotoGP Edition₹1,98,800₹49,700₹3,757
Yamaha R15 V4 M Icon Performance₹2,08,300₹52,075₹3,936

Leave a Comment