हुंडई भारत में लांच कर सकता है नई Inster गाडी जो होगी Casper पर बेस्ड

हुंडई की नई Inster हो सकती है भारत में लांच

हुंडई मोटर जो की एक साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। आज के वक्त एक ग्लोबल ऑटोमोबाइल मार्किट में एक बड़ी खिलाडी है। इस कार कंपनी को दुनिया भर में ग्राहकों और ऑटोमोबाइल उत्साहियों दवारा बहुत पसंद किया जाता है। ये कार कंपनी अपने इनोवेटिव डिज़ाइन और आधुनिक टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। दुनिया भर में हो रहे इलेक्ट्रिक रेवोलुशन को देख अब हुंडई ने भी एनवीरोमेन्टली सस्टेनेबल ट्रांसपोरशन सलूशन देने का विज़न रखा है।

इसी विज़न के चलते हुंडई जल्द ही भारत के अंदर अपनी नई इलेक्ट्रिक कार हुंडई Inster को लांच करेगी। ये कार असल में एक इलेक्ट्रिक माइक्रो SUV होगी जो की भारतीय मार्किट में टाटा की Punch EV और हुंडई की आने वाली Exter EV से मुकाबला करेगी। हुंडई Inster को बनाते वक्त डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी पे खास तौर से ध्यान देगी ताकि ये कार मार्किट में सबको अपनी ओर आकर्षित कर पाए। आइये जानते है की क्यों होगी हुंडई Inster भारत में इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

हुंडई Inster
हुंडई Inster

हुंडई की नई आने वाली इलेक्ट्रिक माइक्रो SUV Inster में आपको आकर्षक और आधुनिक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये कार स्लीक प्रोफाइल और एयरोडायनामिक बॉडी के साथ आएगी। इस कार के फ्रंट में आपको परमेट्रिक पिक्सेल LED हेडलाइट दी जाएगी। ये कार शार्प बॉडी लाइन के साथ आएगी। Inter एक कॉम्पैक्ट बॉडी के साथ आते हुए भी स्पेसियस केबिन देगी। इस कार के केबिन में आपको डिजिटल डैशबोर्ड भी देखने को मिल जायेगा। हुंडई की ये कार E GMP प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी।

पावरफुल परफॉरमेंस

हुंडई Inster
हुंडई Inster

हुंडई कंपनी की गाड़ियों में परफॉरमेंस की कमी कभी भी देखने को नहीं मिली है। हुंडई Inster bhi भारत के अंदर अच्छी परफॉरमेंस के साथ आएगी। इस कार में आपको दो प्रकार की बैटरी के विकल्प देखने को मिल सकते है। जिसमे से पहला विक्लप 42 kWh की बैटरी का होगा। ये वैरिएंट 97 PS की पावर और 147 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। वही दूसरा विकल्प 49 kWh की बैटरी का होगा। इस वैरिएंट में आपको 115 PS की पावर और 147 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। हो सकता है इस नई हुंडई Inster इलेक्ट्रिक की भारत में मोटर व बैटरी की यूनिट अलग हों क्यूंकि अभी तक ब्रांड ने इसकी कोई भी डिटेल रिवील नहीं की है।

बैटरी क्षमता (kWh)पावर (PS)पीक टार्क (Nm)
4297147
49115147

क्या होगी कीमत

हुंडई कंपनी ने अभी तक उनकी आने वाली नई इलेक्ट्रिक माइक्रो SUV के लांच या कीमत को लेके कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार हुंडई Inster भारत के अंदर अब जल्द ही लांच कर दी जाएगी। इस कार की कीमत को लेके एक्सपर्ट का कहना ये है की हुंडई कंपनी ने हमेशा से ही अपनी हर एक कार को कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है इस कार को भी हुंडई आकर्षक कीमत पे ही लांच करेगी। Inster की कीमत भी अनुमान अनुसार मत्र ₹6 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है। अभी तक हुंडई मोटर इंडिया ने इस गाडी की लांच और कीमत को लेकर कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है ये देश में लांच हो सकती है।

Leave a Comment