रॉयल एनफील्ड की ये चार नई मोटरसाइकिल जो हो सकती हैं भारतीय मार्किट में लांच
रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर एक आइकोनिक मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये एक भारतीय मोटरसाइकिल कंपनी है जो की अपनी मोटरसाइकिल की रुग्गड़ बिल्ड क्वालिटी और दमदार परफॉरमेंस के लिए पसंद की जाती है। भारत के अंदर रॉयल एनफील्ड अब जल्द ही अपनी कुछ नई मोटरसाइकिलो को लांच करने वाली है। आइये जानते है की कौन-कौन सी है वो मोटरसाइकिल जो जल्द ही होगी लांच और साथ ही जानते है की क्यों होंगी ये इतनी खास।
1. रॉयल एनफील्ड Bear 650
ये मोटरसाइकिल स्क्रेम्ब्लेर स्टाइल के साथ आएगी। इस बाइक को एडवेंचर और ऑफ रोअडिंग के लिए बनाया जायेगा। इस बाइक में आपको रॉयल एनफील्ड कंपनी के डिज़ाइन के कुछ ट्रेडिशनल एलिमेंट भी देखने को मिल जायेंगे । ये बाइक गोल LED हेडलैंप के साथ आएगी। ये बाइक नए डिज़ाइन डिज़ाइन के साथ आएगी साथ ही इसमें स्पोकेड व्हील भी दिए जायेंगे जो इस बाइक को रुग्गड़ परफॉरमेंस देने में मदद करेंगे।
2. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650
रॉयल एनफील्ड कंपनी जल्द ही आने वाले महीने में EICAM के इवेंट के अंदर अपनी क्लासिक 650 मोटरसाइकिल को डेब्यू करेगी। इस बाइक में आपको गोल LED हेडलैंप और चौड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिल जायेगा। साथ ही ये बाइक आपको वही इंजन मिलने की उम्मीद की जा रही है जो रॉयल एनफील्ड की शॉटगन 650 में देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में वायर स्पोक रिम और एलाय व्हील दोनों का विकल्प दिया जायेगा।
3. रॉयल एनफील्ड क्लासिक Goan 350
आने वाले समय में आपको रॉयल एनफील्ड के 350 cc लाइनअप में एक नई मोटरसाइकिल देखने को मिलने वाली है। इस बाइक का नाम क्लासिक Goan 350 होगा। ये बाइक असल में बब्बर स्टाइल पे आधारित होगी। इस बाइक में J प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जायेगा। रॉयल एनफील्ड की Goan 350 मोटरसाइकिल रेट्रो-आधुनिक एस्थेटिक के कॉम्बिनेशन के साथ आएगी। इस बाइक में आपको टेयरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जायेगा।
4. रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक
भारत के अंदर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिमांड बढ़ती ही चली जा रही है। इस बढ़ती डिमांड को देख अब रॉयल एनफील्ड भी जल्द ही भारत के अंदर अपनी पहेली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लांच करेगी। इस बाइक को 2024 के EICMA इवेंट में पहेली बार शोकेस किया जायेगा। डिज़ाइन पेटेंट के अनुसार इस बाइक में आपको रेट्रो स्टाइलिंग के साथ गोल हेडलैंप देखने को मिल जायेगा। ये बाइक एलाय व्हील के साथ आएगी और इसमें सिंगल सीट का सेटअप दिया जायेगा।
अभी तक ब्रांड ने अपनी इन चारों बाइक की लांच और कीमत को लेकर कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है ये जल्द ही देश में लांच होंगी।