₹10 लाख से कम कीमत वाली 4 नई गाड़ियां होंगी जल्द लांच – जानिए पूरी डिटेल

4 कार जो जल्द ही होंगी भारत के अंदर लांच

आज कल भारतीय ऑटोमोबाइल माक्रेट में कॉम्पैक्ट सेडान और SUVs की डिमांड बढ़ती ही चली जा रही है। मैन्युफैक्चरर नए मॉडल लांच करते रहते है। ऐसा करके ये अपने ग्राहकों का अनुभव और उनका कम्फर्ट न केवल बेहतर करते है लेकिन साथ ही सेफ्टी, डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी में भी नए स्टैण्डर्ड सेट करते है। जल्द ही भारत के अंदर अब कुछ नई कार लांच होने वाली है आइये जानते है की कोनसी होंगी ये नई आने वाली गाड़िया।

1. नई जनरेशन मारुती सुजुकी Dzire

1 40
नई जनरेशन मारुती सुजुकी Dzire

मारुती सुजुकी की Dzire भारत के अंदर एक लोकप्रिय सेडान कार है। इस कॉम्पैक्ट सेडान कार को भारतीय ग्राहकों दवारा इसलिए पसंद किया जाता है क्युकी इसमें आपको अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी देखने को मिल जाती है। साथ ही ये कार बहुत किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे आती है। मारुती सुजुकी अब अपनी इस कॉम्पैक्ट सेडान का नया मॉडल भारत में लांच करने वाली है। इस नए मॉडल में आपको 1.2 लीटर का Z सीरीज पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। ये वही इंजन है जो की नई जनरेशन स्विफ्ट में भी दिया गया है।

2. नई जनरेशन हौंडा Amaze

2 38
नई जनरेशन हौंडा Amaze

हौंडा भारत के अंदर एक जानी मानी जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। Amaze हौंडा कंपनी के लाइनअप में सबसे ज्यादा लोकप्रिय गाड़ियों में से एक है। इस कार को हौंडा अब भारत के अंदर नए अपडेट के साथ जल्द ही लांच करने वाली है। इस कार को लेके ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इसमें आपको 1.2 लीटर का i VTEC इंजन देखने को मिल सकता है। ये इंजन 90 bhp की पावर और 110 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा।

3. किआ Syros

3 15
किआ Syros

किआ इस वक्त एक नई कॉम्पैक्ट SUV पे काम कर रही है। ये नई आने वाली कॉम्पैक्ट SUV को AY कॉडनाम दिया गया है। ये कार एक सब 4 मीटर SUV होगी जो की जल्द ही भारत में लांच कर दी जाएगी। इस कार को लेके कहा जा रहा है की इस कार का लांच के वक्त नाम Syros होगा और ये कार किआ के लाइनअप में सॉनेट और सेल्टोस के मध्य आएगी। इस कार की कीमत को लेके एक अनुमान लगाया गया है की इसकी कीमत मत्र ₹10 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है।

4. स्कोडा Kylaq

4 17
स्कोडा Kylaq

स्कोडा एक जानी मानी Czech ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कार कंपनी को लेके मार्किट में अभी ये खबर चल रही है की स्कोडा जल्द ही आने वाले समय में भारत के अंदर अपनी नई सब कॉम्पैक्ट SUV Kylaq को लांच करेगी । Kylaq भारत के अंदर मारुती सुजुकी Brezza, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा XUV 3XO जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी। इस कार को स्कोडा MQB A0 IN प्लेटफार्म पे बनाएगी। साथ ही इस कार में आपको कई चीज़े Kushaq से ली हुई देखने को मिल जाएगी।

अभी तक इन सभी कंपनियों ने अपनी नई गाड़ियों की लांच और कीमत को लेकर कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन इन गाड़ियों को बोहोत बार देश में टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिसका मतलब ये बोहोत जल्द ही देश में लांच होंगी।

Leave a Comment