भारत में जल्द लॉन्च होंगी BYD की यह 3 नई बिलकुल नई इलेक्ट्रिक SUVs, जानिए

BYD की यह 3 नई बिलकुल नई इलेक्ट्रिक SUVs

BYD दुनिया की सबसे बड़ी और लीडिंग इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह इलेक्ट्रिक कारमेकर मशहूर है पूरी दुनिया में अपनी बेहतरीन बैटरी टेक्नोलॉजी और शानदार इलेक्ट्रिक कारों के लिए जो देती हैं टक्कर टेस्ला को। यह गाड़ियां अपने मॉडर्न हाई-टेक डिज़ाइन, एडवांस्ड फीचर्स और शानदार परफॉरमेंस के साथ लम्बी दूरी की रेंज। इसके शानदार परफॉरमेंस के कारण हाल ही में BYD ने इंडिया में अपने कदम रखे हैं जो कंपनी के लिए बेहद सक्सेसफुल साबित हुआ है। अपनी लेटेस्ट Seal इलेक्ट्रिक सेडान के साथ कंपनी के अब तीन प्रोडक्ट हैं उसके इंडिया पोर्टफोलियो में। भारत में एक्सपैंड करते हुए BYD जल्द अपनी 3 नई इलेक्ट्रिक SUVs लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

1. BYD Seal U:

भारत में जल्द लॉन्च होंगी BYD की यह 3 नई बिलकुल नई इलेक्ट्रिक SUVs, जानिए
Source: BYD

BYD की नई Seal U एक पावरफुल कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो स्टाइलिश और स्मार्ट ईवी पसंद करने वाले अर्बन कंस्यूमर के लिए डिज़ाइन की गई है। यह इलेक्ट्रिक SUV मॉडर्न डिज़ाइन एलिमेंट्स लेकर आती हैं, इसमें एक थिन ग्रिल, LED DRL हेडलैम्प्स और एक फ्लोटिंग रूफ शामिल है। Seal U एक लक्ज़री और कम्फर्टेबल इंटीरियर लेकर आती है जो फ्यूचरिस्टिक फीचर्स ऑफर करती है जिसमे एक 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कम्फर्टेबल सीट्स और कई मॉडर्न एलिमेंट्स शामिल हैं।

यह एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा ऑपरेट होती है जो 184 bhp की पावर और 310 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है, और यह इलेक्ट्रिक कार 160 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक जा सकती है। Seal U 60.4 kWh बैटरी के साथ आती है जो एक बार चार्ज करने पर 401 Km की रेंज ऑफर करती है।

2. BYD C Lion:

भारत में जल्द लॉन्च होंगी BYD की यह 3 नई बिलकुल नई इलेक्ट्रिक SUVs, जानिए
Source: BYD

कंपनी की C Lion हाल ही में BYD द्वारा अनाउंस की गई एक नई SUV सीरीज है। यह इलेक्ट्रिक SUV तीन वेरिएंट में अवेलेबल होगी – C Lion 05, C Lion 06, और C Lion 07 जो एक ही प्लेटफॉर्म पर बनेंगे। यह तीनो वैरिएंट साइज, डिज़ाइन और फीचर्स में अलग-अलग होंगे और कई डिफरेंट कस्टमर को केटर करेंगे। C Lion 05 एक सबकॉम्पैक्ट SUV होगी जिसकी लंबाई 4.2 मीटर होगी, जबकि C Lion 06 एक कॉम्पैक्ट SUV होगी जिसकी लंबाई 4.5 मीटर होगी और लास्ट में C Lion 07, एक मिड-साइज एसयूवी होगी इसकी लंबाई 4.8 मीटर होगी। इस इलेक्ट्रिक SUV के जल्द भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।

3. BYD Tang:

Byd-tang-suv
Source: BYD

BYD Tang कंपनी की फ्लैगशिप 7-सीटर एसयूवी है जो स्टाइल, स्पेस और परफॉरमेंस का शानदार कॉम्बिनेशन ऑफर करती है। यह इलेक्ट्रिक कार आकर्षक डिज़ाइन एलिमेंट्स ऑफर करती हैं, जिनमें LED हेडलाइट्स, एक प्रोमिनेन्ट ग्रिल और एक डुअल-टोन रूफ शामिल है। इंटीरियर में, Tang में लेदर सीट्स, एक पैनोरमिक सनरूफ और 12.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं जो इसे आज के समय के हिसाब से एक परफेक्ट इलेक्ट्रिक कार बनाते हैं।

BYD की Tang इलेक्ट्रिक SUV एक पावरफुल इलेक्ट्रिक कार है जो दो इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ आती है। यह ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप 505 hp की पावर और 702 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह 180 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार में 82.8 kWh की बैटरी मौजूद है जो इसे 520 km की शानदार रेंज ऑफर करती है। इसके अलावा, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी दिया है, जिससे आप केवल 30 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज कर सकते हैं।

यह भी देखिए: 421 Km रेंज के साथ लॉन्च हुई टाटा की इलेक्ट्रिक SUV, जानिए कीमत और फीचर्स

Leave a Comment