यह हैं भारत की बेस्ट-सेलिंग कॉम्पैक्ट SUVs
कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में सबसे पॉपुलर सेगमेंट में से एक है। स्टाइल, स्पेस, परफॉर्मेंस और फीचर्स के कॉम्बिनेशन के कारण भारतीय बाजार में इस सेगमेंट के वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। अगर आप वर्तमान में एक अच्छी कॉम्पैक्ट एसयूवी की तलाश में हैं, तो यह 3 गाड़ियां आपको ज़रूर से कंसीडर करनी चाहिए। यह गाड़ियां ऑफर करती है बेहतरीन परफॉरमेंस, शानदार डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स के साथ बढ़िया ड्राइविंग एक्सपीरियंस। यह हैं भारत में बेस्ट-सेलिंग 3 सबसे शानदार कॉम्पैक्ट SUVs।
1. टाटा पंच:

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इन तीन कारों में टाटा पंच सबसे नई ऑफरिंग है। भारत में अक्टूबर 2023 में लॉन्च हुई यह कार ALFA ARC प्लेटफॉर्म पर बनी यह कॉम्पैक्ट SUV ऑफर करती है गज़ब की सेफ्टी और ड्राइविंग थ्रिल। इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ के लिए किया गया है। टाटा पंच पेश करती है एक बड़ी ग्रिल, LED DRLs और प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ एक बोल्ड और मस्कुलर डिज़ाइन जो इसे सेगमेंट में बाकी गाड़ियों से मुक़ाबला करने में मदद करता है।
यह कार डुअल-टोन अलॉय व्हील और रूफ रेल्स के साथ आती है जो इसे एक बढ़िया स्टान्स देता है और एक बड़ी गाडी की रोड प्रजेंस प्रोवाइड करता है। साथ ही इसमें 187 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस और 366 लीटर का बूट स्पेस है जो बढ़िया ड्राइविंग और ज्यादा स्टोरेज स्पेस प्रोवाइड करता है। टाटा पंच अपने साथ लेकर आती है एक पावरफुल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 86 PS की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
2. टाटा नेक्सन:

टाटा मोटर्स की नेक्सॉन एक और भारत में बेस्ट-सेलिंग कॉम्पैक्ट SUVs में से एक है। टाटा नेक्सन अपनी सेफ्टी, डिज़ाइन और शानदार ड्राइविंग के लिए मशहूर है। यह गाडी ऑफर करती है शानदार परफॉरमेंस, मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लेस कम्फर्टेबल इंटीरियर, और ऑफर करती है एक बढ़िया ड्राइविंग एक्सपीरियंस। यह कार पेश करती है एक एलिगेंट डिज़ाइन, और ऑफर करती है दमदार परफॉरमेंस अपने टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ।
3. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा:

2016 में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी ब्रेज़ा काफी समय से भारतीय ऑटो मार्केट में धूम मचा रही है अपने मॉडर्न डिज़ाइन और काम मेंटेनेंस वाले शानदार इंजन से। नई ब्रेज़ा ऑफर करती है शानदार डिज़ाइन, बढ़िया और कम्फर्टेबल इंटीरियर और अपने साथ लेकर आती है बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस। यह कॉम्पैक्ट SUV कंपनी के HEARTECT प्लेटफार्म पर बेस्ड है।
मारुति सुजुकी की ब्रेज़ा पेश करती है एक मॉडर्न क्रोम ग्रिल, LED हेडलैंप और फॉग लैंप जो इसे एक बढ़िया फ्रंट ऑफर करता है। यह कार अलॉय व्हील और रूफ रेल्स के साथ आती है, और इसमें 198 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 328 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। मारुति ने अपनी नई ब्रेज़ा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन ऑफर किया है जो 105 PS की पावर और 138 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है जो इसे भारत में बेस्ट-सेलिंग कॉम्पैक्ट SUVs में से एक बनाता है।
यह भी देखिए: 166 Km रेंज के साथ लॉन्च हुआ मोटोवोल्ट M7 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत व फीचर्स