नई Maruti Suzuki Swift लांच हुई मात्र ₹6.49 लाख की कीमत पर, जानिए EMI प्लान

नई 2024 मारुती सुजुकी स्विफ्ट

मारुती सुजुकी स्वीट भारत के अंदर हैचबैक मार्किट में हमेशा से ही एक डोमिनेंट प्लेयर रही है। सालो से यह कार सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी और रिलायबिलिटी के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। इस कार को मारुती सुजुकी दवारा बनाया गया है। मारुती सुजुकी असल में एक जॉइंट वेंचर है, मारुती उद्योग लिमिटेड और सुजुकी मोटर कारपोरेशन का। इस कंपनी की शुरुवात 1981 में हुई थी। यह कार भारत की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी ने स्विफ्ट की बढ़ती लोकप्रियता को देख, भारत के अंदर अपनी नई जनरेशन 2024 स्विफ्ट को अभी हाल ही में लांच किया है। आइये जानते है की क्यों है यह नई जनरेशन स्विफ्ट इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

2024 मारुती सुजुकी स्विफ्ट
2024 मारुती सुजुकी स्विफ्ट

नई 2024 मारुती सुजुकी स्विफ्ट में आपको वैसा ही silhouette देखने को मिल जाता है, जैसा की आपको अभी तक आरही स्विफ्ट में दिया जाता है। इस कार में हलाकि आपको कुछ डिज़ाइन में बदलाव भी देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को नया और फ्रेश लुक देते है। इस कार के फ्रंट में आपको नई ग्रिल दी गई है। इसके अलावा इस कार में आपको सुजुकी का एंब्लेम पहले से भी ज्यादा बोल्ड देखने को मिल जाता है, जो की इस कार के बोनट पे दिया गया है। इस कार में आपको 15 इंच के एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस कार में आपको नई LED टेल लाइट भी दी गई है।

एडवांस टेक्नोलॉजी और फीचर

2024 स्विफ्ट में आपको अनेक मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को पुरानी जनरेशन स्विफ्ट से टेक्नोलॉजिकली बेहद एडवांस बनाते है। इस कार में आपको नया डैशबोर्ड डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। साथ ही इस कार के इंटीरियर मटेरियल की क्वालिटी भी अब पहले से भी ज्यादा बेहतर दी गई है। इस कार में आपको अब एक सेमि डिजिटल यूनिट वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको अब पहले से भी ज्यादा बड़ी टच स्क्रीन इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

2024 मारुती सुजुकी स्विफ्ट
2024 मारुती सुजुकी स्विफ्ट

2024 स्विफ्ट में आपको 1.2 लीटर के K सीरीज इंजन के जगह पे अब 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला Z सीरीज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। इस नए इंजन के कारण अब इस कार में आपको 80 hp की पावर और 112 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। यह नया इंजन फ्यूल एफिशिएंसी पे फोकस करता है। इस कार में आपको 24.8 kmpl से लेके 25.75 kmpl तक की माइलेज वैरिएंट अनुसार देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल या AMT ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
इंजन1.2 लीटर, तीन सिलिंडर, Z सीरीज पेट्रोल
पावर80 hp
पीक टार्क112 Nm
फ्यूल एफिशिएंसी24.8 kmpl से 25.75 kmpl
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल या AMT

किफायती कीमत

2024 की मारुती सुजुकी स्विफ्ट भारत के अंदर अनेक आकर्षक वैरिएंट में देखने को मिल जाती है। इस कार को मारुती सुजुकी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹6.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹8.4 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। अगर आप एक फीचर रिच केबिन वाली और बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी वाली हैचबैक की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए यह कार एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

मॉडलकीमत (रुपये)डाउनपेमेंट (30%)EMI (प्रति माह)
Swift LXi6,49,0001,94,70010,877
Swift VXi7,29,0002,18,70012,212
Swift VXi Opt7,57,0002,27,10012,701
Swift VXi AMT7,80,0002,34,00013,091
Swift VXi Opt AMT8,06,0002,41,80013,480
Swift ZXi8,29,0002,48,70013,869
Swift ZXi AMT8,79,0002,63,70014,746
Swift ZXi Plus8,99,0002,69,70015,064
Swift ZXi Plus DT9,14,0002,74,20015,316
Swift ZXi Plus AMT9,50,0002,85,00015,916
Swift ZXi Plus AMT DT9,64,0002,89,20016,167

Leave a Comment