Jeep Compass का नया मॉडल हुआ लांच, जानिए आकर्षक कीमत

नई 2024 Jeep Compass हुई लांच

Jeep एक ऐसा ब्रांड है जो की ऑफ रोड prowess को दर्शता है। यह कंपनी 1941 से ही अपनी रुग्गड़ एडवेंचर करने वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। जीप को भारत के अंदर इसके बोल्ड लुक और ऑफ रोड परफॉरमेंस के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। जीप की एक कार, कंपास भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय कार है। इस कार को भारत के अंदर 2007 में पहेली बार लांच किया गया है। यह कार असल में एक सब कॉम्पैक्ट SUV है, जो की अपने शानदार हेरिटेज के चलते अभी तक भारत के अंदर बहुत प्रसिद्ध है।

जीप कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी कंपास कार को कुछ नए अपडेट देते हुए, इस कार का नया 2024 मॉडल निकला है। 2024 जीप कंपास में आपको जो एनीवेयर स्पिरिट देखने को मिल जाती है। इस कार में लीजेंडरी जीप की ऑफ रोड क्षमताओं का कॉम्बिनेशन आज के जामने के स्टाइल और कम्फर्टेबले इंटीरियर के साथ देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों है यह कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

2024 जीप कंपास
2024 जीप कंपास

2024 की कंपास में आपको बोल्ड और रुग्गड़ एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको सेवन स्लॉट ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की इसके फ्रंट में डोमिनेट करती है। इस कार में आपको स्लीक LED हेडलाइट भी दी जाती है। इस कार में आपको मस्कुलर लाइन और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस दी गई है। यह कार 19 इंच के एलाय व्हील के संग आती है। इस कार में आपको हाई क्वालिटी मटेरियल से बना इंटीरियर देखने को मिल जाता है, जो की सॉफ्ट तोह सरफेस और मटेरियल से बनाया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

2024 जीप कंपास
2024 जीप कंपास

नई 2024 की जीप कंपास में आपको 2 लीटर का टर्बो चार्ज चार सिलिंडर वाला इंजन स्टैण्डर्ड तौर से देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 200 hp की पावर और 300 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको 8 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम भी दिया गया है, जो की इस कार को स्मूथ और रेस्पॉन्सिव ड्राइविंग का अनुभव देता है । इस कार में आपको 192 kmph तक की टॉप स्पीड भी दी गई है।

विशेषताविवरण
इंजन2 लीटर टर्बो चार्ज चार सिलिंडर
पावर200 hp
पीक टार्क300 Nm
ट्रांसमिशन8 स्पीड ऑटोमेटिक
टॉप स्पीड192 kmph

किफायती कीमत

नई जीप कंपास को इस कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹20.69 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹32.27 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। अगर आप इस वक्त एक शानदार ऑफ रोड परफॉरमेंस वाली कॉम्पैक्ट SUV की तलाश में है, तो आपके लिए जीप की कंपास एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

मॉडलएक्स-शोरूम कीमत (₹)अनुमानित डाउन पेमेंट (₹)अनुमानित EMI (60 महीने @ 9%)
Sport (O) डीजल MT20,69,0002,06,9001,87,274
Longitude (O) डीजल MT22,84,9002,28,4902,06,816
Night Eagle डीजल MT23,99,9002,39,9902,17,225
Longitude (O) डीजल AT24,19,9002,41,9902,19,035
Sport (O) पेट्रोल MT21,39,0002,13,9001,93,610
Night Eagle पेट्रोल MT24,54,9002,45,4902,22,203
Longitude (O) पेट्र trol AT25,34,9002,53,4902,29,444
Black Shark 4×4 डीजल AT28,19,9002,81,9902,55,241
Limited (O) 4×4 डीजल AT30,34,9003,03,4902,74,702
Model S (O) 4×4 डीजल AT32,27,4003,22,7402,92,126

यह भी देखिए: Isuzu जल्द लांच करेगी अपनी नई D Max इलेक्ट्रिक, जानिए लांच डेट व कीमत

Leave a Comment