अब केवल ₹22,000 की EMI पर मिलेगी नई 2024 Hyundai Creta, जानिए क्या है प्लान

हुंडई की नई 2024 क्रेटा फेसलिफ्ट

हुंडई मोटर एक जानी मानी साउथ कोरियाई मल्टीनेशनल कारपोरेशन है। यह कंपनी ने भारत के अंदर अपनी शुरुवात 1996 में करी थी। आज यह कंपनी भारत के अंदर एक बहुत ही मजबूत कन्टेंडर के रूप में मार्किट में खड़ी है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी क्वालिटी, इनोवेशन और कस्टमर सटिस्फैक्शन के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर कॉम्पैक्ट SUV के बढ़ते चलन को देख, हुंडई ने भी अपनी कॉम्पैक्ट SUV को भारत के अंदर लांच किया था।

आज हुंडई की एहि SUV भारत के अंदर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUVs की सूचि में सबसे ऊपर आती है। इस शानदार कॉम्पैक्ट SUV का नाम हुंडई क्रेटा है। इस कार में आपको टेक्नोलॉजी, परफॉरमेंस या आकर्षक स्टाइलिंग की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार को अभी हाल ही में हुंडई ने नया फेसलिफ्ट अवतार भी दिया है। अगर आप भी एक नई और मॉडर्न कॉम्पैक्ट SUV लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए हुंडई के तरफ से आने वाली नई क्रेटा एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

2024 क्रेटा फेसलिफ्ट
2024 क्रेटा फेसलिफ्ट

हुंडई ने अभी हाल में लाइ नई क्रेटा फेसलिफ्ट में कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव किये है। इस कार में आपको अब पहले से भी ज्यादा बोल्ड स्टान्स देखने को मिल जाता है । इस कार में आपको नई रेडियेटर ग्रिल देखने को मिल जाती है। साथ ही इस कार में आपको अपराइट हुड डिज़ाइन दिया गया है। नई फेसलिफ्ट क्रेटा में आपको प्रेसीसे बॉडी लाइन फ्लो पूरी ही कार पे देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को कमांडिंग प्रजेंस देता है । इस कार में आपको इसकी सिग्नेचर स्पोर्टी अपील भी देखने को मिल जाती है। यह कार भारत के अंदर छे आकर्षक मोनो टोन रंग के विकल्प में आती है।

दमदार परफॉरमेंस

2024 क्रेटा फेसलिफ्ट
2024 क्रेटा फेसलिफ्ट

2024 की नई क्रेटा में आपको दो प्राकर के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है : 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन। इस कार पे पेट्रोल वैरिएंट में आपको पावर और एफिशिएंसी का बढ़िया मिक्स देखने को मिल जाता है। इस वैरिएंट में आपको 115 PS की पावर और 17.4 kmpl से 18.4 kmpl तक की माइलेज देखने को मिल जाती है। वही इस कार के डीजल वैरिएंट में आपको 115 PS की पावर देखने को मिल जाती है। इस वैरिएंट में आपको 19.1 से लेके 21.8 kmpl तक की बढ़िया माइलेज दी गई है।

पैरामीटर1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल1.5 लीटर टर्बो डीजल
इंजन1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल1.5 लीटर टर्बो डीजल
पावर115 PS115 PS
माइलेज17.4 kmpl – 18.4 kmpl19.1 kmpl – 21.8 kmpl

किफायती कीमत

हुंडई कंपनी की क्रेटा भारत के अंदर हमेशा से ही एक वैल्यू फॉर मनी कार के रूप में आई है। नई 2024 क्रेटा फेसलिफ्ट को भी हुंडई ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹11 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹20.15 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस कार में आपको मॉडर्न डिज़ाइन और स्ट्रांग परफॉरमेंस का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को भारत के कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक बढ़िया विकल्प बनता है।

मॉडलकीमत (₹)डाउनपेमेंट (30%)मासिक EMI (10% वार्षिक ब्याज और 5 वर्ष)
Creta E11,00,0003,30,00022,044
Creta EX12,21,0003,66,30024,436
Creta E Diesel12,56,0003,76,80025,113
Creta S13,43,0004,02,90026,860
Creta EX Diesel13,79,0004,13,70027,580
Creta S (O)14,36,0004,30,80028,720
Creta S Diesel15,00,0004,50,00030,000
Creta SX15,30,0004,59,00030,653
Creta SX DT15,45,0004,63,50030,900
Creta S (O) iVT15,86,0004,75,80031,720
Creta S (O) Diesel15,93,0004,77,90031,853
Creta SX Tech15,98,0004,79,40031,893
Creta SX Tech DT16,13,0004,83,90032,260
Creta SX (O)17,27,0005,18,10034,540
Creta SX (O) DT17,42,0005,22,60034,840
Creta S (O) Diesel AT17,43,0005,22,90034,887
Creta SX Tech iVT17,48,0005,24,40034,927
Creta SX Tech Diesel17,56,0005,26,80035,120
Creta SX Tech iVT DT17,63,0005,28,90035,260
Creta SX (O) iVT18,73,0005,61,90037,460
Creta SX (O) Diesel18,85,0005,65,50037,700
Creta SX (O) iVT DT18,88,0005,66,40037,760
Creta SX (O) Diesel DT19,00,0005,70,00038,000
Creta SX (O) Diesel AT20,00,0006,00,00040,000
Creta SX (O) Turbo DCT20,00,0006,00,00040,000
Creta SX (O) Diesel AT DT20,15,0006,04,50040,300
Creta SX (O) Turbo DCT DT20,15,0006,04,50040,300

यह भी देखिए: 720Km रेंज के साथ KIA लांच करेगी नई 7-सीटर EV5 इलेक्ट्रिक गाडी, जानिए कीमत

Leave a Comment