अब मात्र ₹2,000 की EMI पर मिलेगी Hero की पावरफुल 160cc मोटरसाइकिल

हीरो की नई 2024 Xtreme 160R 4V

हीरो मोटोकॉर्प एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल को रिलायबिलिटी और परफॉरमेंस के लिए बहुत ही पसंद किया जाता है। हीरो मोटोकॉर्प की शुरुवात 2011 में हुई थी। तबसे लेके आज तक यह कंपनी भारतीय मार्किट के अंदर अपनी एक से बड़के एक बढ़िया मोटरसाइकिल को लांच करती आरही है। इन्ही शानदार मोटरसाइकिल में से एक हीरो की Xtreme 160R 4V भी है। हीरो ने अभी हाल ही में अपनी इस बाइक का नया 2024 मॉडल भारत के अंदर लांच किया है।

आकर्षक डिज़ाइन

2024 Xtreme 160R 4V
2024 Xtreme 160R 4V

नई 2024 हीरो Xtreme 160R 4V में आपको इसके पुराने मॉडल जैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको एस्थेटिक रेफिनेमेंट के साथ साथ एर्गोनॉमिक एनहांसमेंट भी देखने को मिल जाता है। यह बाइक ओरिजिनल डिज़ाइन व् बॉडी को मेन्टेन करती हुई दिखाई देती है। इस बाइक में आपको डायनामिक स्टान्स और रोबस्ट बॉडीवर्क देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको अब कुछ और नए रंगो के विकल्प भी देखने को मिल जाते है।

यह बाइक सिंगल पीस सीट डिज़ाइन के साथ आती है । इस बाइक में आपको अब नए डिज़ाइन की LED टेल लाइट देखने को मिल जाती है, जिसमे की आपको बोल्ड H मोटिफ देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको ड्यूल चैनल ABS भी देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक में सेफ्टी को बढ़ाता है। इस बाइक में आपको ड्रैग टाइमर का फंक्शन भी देखने को मिल जाता है। यह बाइक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

2024 Xtreme 160R 4V
2024 Xtreme 160R 4V

नई 2024 हीरो Xtreme 160R 4V में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस बाइक में आपको 163.2 cc का सिंगल सिलिंडर एयर और आयल कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 16.9 bhp की पावर 8500 rpm पे और 14.6 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। यह बाइक मत्र 4.7 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस बाइक में आपको 115 Kmph की टॉप स्पीड दी गई है।

विशेषताविवरण
इंजन163.2 cc सिंगल सिलिंडर एयर और आयल कूल्ड इंजन
पावर16.9 bhp @ 8500 RPM
टार्क14.6 Nm
0 से 60 kmph4.7 सेकंड
टॉप स्पीड115 Kmph

किफायती कीमत

हीरो मोटोकॉर्प की नई आई Xtreme 160R 4V भारत के अंदर एक बहुत ही बढ़िया नेकेड स्पोर्ट मोटरसाइकिल है। ये बाइक अपने सेगमेंट में पावर, डिज़ाइन और फीचर के बढ़िया कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प ने भारत के अंदर अपनी अन्य मोटरसाइकिल जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,28,494 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,39,601 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)डाउनपेमेंट (25%)EMI
Xtreme 160R 4V Double Disc₹1,28,494₹32,124₹2,039
Xtreme 160R 4V Double Disc Connected₹1,33,968₹33,492₹2,125
Xtreme 160R 4V Premium₹1,37,652₹34,413₹2,182
Xtreme 160R 4V Premium [2024]₹1,39,601₹34,900₹2,213

यह भी देखिए: Hyundai Venue के अब इस सस्ते वैरिएंट में भी आपको मिलेगी सनरूफ, जानिए तगड़ा ऑफर

Leave a Comment